‘घर पर हो गए थे बेहोश’, डॉ मनमोहन सिंह के निधन पर एम्स ने जारी किया आधिकारिक बयान

Must Read

Manmohan Singh Death News: पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का निधन हो गया है. उन्होंने दिल्ली के एम्स में अंतिम सांस ली. दिल्ली एम्स ने प्रेस रिलीज में लिखा, “उन्हें रात 8:06 बजे नई दिल्ली के एम्स की मेडिकल इमरजेंसी में लाया गया. तमाम कोशिशों के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका और रात 9:51 बजे उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.”
एम्स ने प्रेस रिलीज जारी कर लिखा, “गहरे दुख के साथ हम भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के 92 वर्ष की आयु में निधन की सूचना दे रहे हैं. वे उम्र से संबंधित बीमारियों के कारण इलाज करवा रहे थे और 26 दिसंबर 2024 को घर पर अचानक बेहोश हो गए थे. घर पर ही तुरंत होश में लाने के उपाय शुरू किए गए. उन्हें रात 8:06 बजे एम्स, नई दिल्ली के मेडिकल इमरजेंसी में लाया गया. तमाम कोशिशों के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका और रात 9:51 बजे उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.”

पंजाब के गांव से निकलकर दुनिया में बनाया मुकाम, ऐसी थी पूर्व PM मनमोहन की प्रोफेशनल लाइफआपको बता दें पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का गुरुवार (26 दिसंबर 2024) को निधन हो गया. 92 साल के मनमोहन सिंह को गुरुवार को ही दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया था. जहां उनका निधन हो गया.… pic.twitter.com/vEA5TgoOqF
— ABP News (@ABPNews) December 26, 2024

कई बीमारियों से जुझ रहे थे डॉ मनमोहन सिंह 
मनमोहन सिंह कई सारी बीमारियों से जूझ रहे थें. साल 2009 में उनकी बाईपास सर्जरी हुई थी. रिपोर्ट के मुताबिक प्रधानमंत्री के दिल में कई ब्लॉकेज का पता चला था. मनमोहन सिंह का दिल से जुड़ी बीमारियों का इतिहास रहा है. 1990 में भी उनकी बाईपास सर्जरी हुई थी और 2003 में स्टेंट प्रत्यारोपण के लिए एंजियोप्लास्टी हुई थी.  कुल मिलाकर डॉ मनमोहन सिंह की 5 बाईपास सर्जरी हुई थी.
ये भी पढ़ें:
Manmohan Singh Death: ‘शब्दों के बजाय काम करने वाले व्यक्ति’, पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के निधन पर भावुक हुए मल्लिकार्जुन खरगे

india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi

ENGLISH NEWS

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -