AAP के अल्टीमेटम पर आई कांग्रेस की प्रतिक्रिया, केसी वेणुगोपाल बोले- हमें इंडिया गठबंधन की…

Must Read

KC Venugopal On INDIA Alliance: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 से पहले लड़खड़ा रहे इंडिया गठबंधन को एक बार फिर झटका लगा है. आम आदमी पार्टी (आप) ने कांग्रेस पर बीजेपी के साथ मिलीभगत का आरोप लगाया. साथ ही अन्य दलों से बातचीत कर मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस को गठबंधन से बाहर करने की धमकी दी. मामले पर कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल की प्रतिक्रिया आई है.
इंडिया गठबंधन को लेकर आम आदमी पार्टी की बयानबाजी के सवाल पर कांग्रेस संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा, “हमें इंडिया गठबंधन की फ़िक्र है. हम इंडिया गठबंधन के हिमायती हैं.” पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को इंडिया ब्लॉक का नेतृत्व सौंपने के लिए टीएमसी की गई मांग में शामिल होने से परहेज करने वाली आप ने गुरुवार (26 दिसंबर) को कांग्रेस की दिल्ली इकाई के नेताओं पर अरविंद केजरीवाल को ‘राष्ट्र-विरोधी’ करार देकर ‘सभी सीमाएं पार करने’ का आरोप लगाया.
आम आदमी पार्टी ने क्या कहा था?
दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह की मौजूदगी में मीडिया से बातचीत में कहा, “अगर कांग्रेस का राष्ट्रीय नेतृत्व यह स्थापित करना चाहता है कि पार्टी ने दिल्ली में बीजेपी के साथ मिलीभगत नहीं की है तो उसे 24 घंटे के भीतर अजय माकन और दिल्ली इकाई के अन्य नेताओं के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए.”
वहीं, संजय सिंह ने कहा, “कांग्रेस को 24 घंटे के भीतर अजय माकन के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए, नहीं तो हम पार्टी को गठबंधन से बाहर करने के लिए अन्य इंडिया ब्लॉक सदस्यों से बात करेंगे.”
अजय माकन ने अरविंद केजरीवाल को बताया राष्ट्र विरोधी शख्स
दिल्ली चुनाव से पहले अजय माकन ने पिछले दिनों बीजेपी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार की ‘काली करतूतों’ पर ‘श्वेत पत्र’ जारी करते हुए केजरीवाल को ‘राष्ट्र-विरोधी’ और ‘विचारधारा से नहीं बल्कि व्यक्तिगत महत्वाकांक्षा से प्रेरित व्यक्ति’ बताया था. नई दिल्ली सीट से केजरीवाल के खिलाफ मैदान में उतरे कांग्रेस के संदीप दीक्षित भी रोजाना आप पर निशाना साध रहे हैं. माकन ने कहा कि 2013 में आप को सरकार बनाने में मदद करने का कांग्रेस का फैसला एक ‘गलती’ थी.
ये भी पढ़ें: दिल्ली-पंजाब में सत्ता छीनने वाली AAP की इस डिमांड ने बढ़ाई कांग्रेस की टेंशन, ममता होंगी खुश

india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi

ENGLISH NEWS

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -