India Haj Quota: अगले साल हज यात्रा पर जाने वाले लोगों के मन में एक ही बात है कि आखिर साल 2025 के लिए सऊदी अरब ने कितने भारतीयों को हज यात्रा के लिए मंजूरी दी है. साल 2025 की हज यात्रा 29 अप्रैल से शुरू होगी और 15 मई तक जारी रहेगी. हज यात्रियों की वापसी 21 जून से 10 जुलाई तक होगी. केंद्र सरकार ने 9 दिसंबर को राज्यसभा को सूचित किया कि 2025 के लिए भारत का हज कोटा सऊदी अरब द्वारा 1,75,025 तीर्थयात्रियों पर निर्धारित किया गया है और इसे हज कमेटी ऑफ इंडिया (एचसीओआई) और हज ग्रुप ऑर्गनाइजर्स (एचजीओ) के बीच वितरित किया गया है.
राज्यसभा में एक सवाल के लिखित जवाब में, अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि साल 2025 के लिए, कोटा को एचसीओआई और एचजीओ के बीच 70:30 के अनुपात में वितरित किया गया है, जिसे 5 अगस्त, 2024 को जारी हज नीति-2025 की ओर से नोटीफिकेशन जारी किया गया था. उन्होंने कहा कि हज 2025 के लिए, एचजीओ को आवंटित हज यात्रियों का कोटा भारत के कुल 1,75,025 यानी 52,507 का 30 प्रतिशत है.
नियमों और शर्तों का हिसाब से कोटा का होगा आवंटन
अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि हज कोटा और हज समूह आयोजकों से संबंधित नियमों और शर्तों का आवंटन एक द्विपक्षीय समझौते द्वारा शासित होता है, जो भारत और सऊदी अरब के बीच हस्ताक्षरित हुआ है, जिसमें कई जमीनी वास्तविकताओं को ध्यान में रखा जाता है.
उन्होंने कहा कि 2025 के लिए भारत का हज कोटा सऊदी अरब की ओर 1,75,025 तीर्थयात्रियों पर निर्धारित किया गया है और इसे भारत की हज समिति (एचसीओआई) और एचजीओ के बीच वितरित किया गया है.
पहले की नियम से ही होगा बंटवारा
किरेन रिजिजू ने कहा कि पिछले पांच वर्षों में, एचसीओआई और एचजीओ के बीच कोटा वितरण 70:30 और 80:20 के बीच रहा है. उन्होंने कहा कि इसलिए, हज 2025 के लिए भारतीय हज समिति और एचजीओ के बीच कोटा का बंटवारा पहले से अलग नहीं होगा.
ये भी पढ़ें:
दिल्ली-पंजाब में सत्ता छीनने वाली AAP की इस डिमांड ने बढ़ाई कांग्रेस की टेंशन, ममता होंगी खुश
india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi
ENGLISH NEWS