Japan Airlines: जापान एयरलाइंस (JAL) को गुरुवार (26 दिसंबर) सुबह साइबर अटैक का सामना करना पड़ा. जिस वजह से उनके इंटरनल और आउटर सिस्टम प्रभावित हुए. जापान एयरलाइंस (JAL) ने स्थानीय समयानुसार सुबह 7:24 बजे साइबर अटैक की पुष्टि की.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इस जानकारी देते हुए JAL ने लिखा, “आज सुबह 7.24 बजे हमारे इंटरनल और आउटर सिस्टम साइबर अटैक हुआ है. इसका असर हमारे आउटर सिस्टम पर पड़ा है. इस साइबर अटैक की वजह से घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों उड़ाने प्रभावित रहेंगी. साइबर अटैक के कारण टिकटों की बिक्री बंद कर दी गई है.”
जापान एयरलाइंस के प्रवक्ता ने दी जानकारी
एयरलाइंस (JAL) ने साइबर अटैक की बात को स्वीकार कर लिया हैं. वहीं, एयरलाइन के प्रवक्ता ने AFP को बताया कि इस अटैक की वजह से फ्लाइट में होने वाली देरी को लेकर अभी तक कोई भी अपडेट नहीं आया है. गौरतलब है कि जापान एयरलाइंस देश की दूसरी सबसे बड़ी एयरलाइन है. जापान की सबसे बड़ी एयरलाइन ऑल निप्पॉन एयरवेज (ANA) है.
【ネットワーク機器不具合に関するお知らせ 10:00現在】
8:56に障害の原因となっている要因を特定し、対処いたしました。現在システムの復旧状況を確認中です。また本日出発する国内線、国際線ともに販売を停止しております。ご迷惑をおかけしておりますことをお詫び申し上げます。— JAL 運航情報【公式】 (@JAL_flight_info) December 26, 2024
जापान में बढ़ रहे हैं साइबर अटैक
जापान में हाल के समय में साइबर अटैक के मामलों में बढ़ोतरी हुई है. इससे पहले 2022 में टोयोटा को भी साइबर अटैक का सामना करना पड़ा था. इस अटैक की वजह से कंपनी को काफी ज्यादा नुकसान भी हुआ था. इस अटैक की वजह से टोयोटा के घरेलू संयंत्रों में पूरे एक दिन के लिए कम बंद हो गया था.
इसी साल जून में लोकप्रिय जापानी वीडियो-शेयरिंग प्लेटफॉर्म निकोनिको को भी साइबर अटैक का सामना करना पड़ा था. जिस वजह से वीडियो-शेयरिंग प्लेटफॉर्म निकोनिको को भी अपनी सर्विस सस्पेंड करनी पड़ी थी. इसके अलावा 2024 में ही सिएटल-टैकोमा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे को भी साइबर अटैक का सामना करना पड़ा था. इस साइबर अटैक की वजह से सिएटल के इंटरनेट और वेब सिस्टम में दिक्कत आई थी. जिस वजह से परिचालन में काफी ज्यादा दिक्कत हुई थी.
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News