महाकुंभ जानें का कंफर्म टिकट न मिले तो मत लेना टेंशन, बगैर रिजर्वेशन करें सफर

Must Read

नई दिल्‍ली. महाकुंभ के दौरान प्रयागराज में करीब 50 करोड़ श्रद्धालुओं के जुटने की संभावना है. देश के कोने-कोने से पहुंचने वाले ज्‍यादातर श्रद्धालु ट्रेनों से यहां पहुंचेंगे. इनके लिए भारतीय रेलवे ज्‍यादातर बड़े शहरों से ट्रेन चला रहा है. इसके बावजूद संभव है कि कई लोगों को कंफर्म टिकट न मिल पाए. ऐसे लोगों को परेशान होने की जरूरत नहीं है. रेलवे ने खास प्‍लान बनाया है, जिसके तहत बगैर रिजर्वेशन भी श्रद्धालु सफर कर सकेंगे. जानें रेलवे का खास प्‍लान-

भारतीय रेलवे कुंभ के दौरान श्रद्धालुओं को सुविधाजनक सफर कराने के लिए करीब 3000 कुंभ स्‍पेशल ट्रेनें चलाने जा रहा है. जिसमें गुजरात, महाराष्‍ट्र, छत्‍तीसगढ़, बिहार, दिल्‍ली, पंजाब, पश्चिमी बंगाल, मध्‍य प्रदेश समेत दक्षिण भारत के तमाम राज्‍य शामिल हैं, जिनसे श्रद्धालु रिजर्वेशन कराकर सुविधाजनक ढंग से महाकुंभ पहुंच सकते हैं.

साइड बर्थ पर बैठे हैं दो RAC पैसेंजर्स, फिर ऊपर की सीट वाला यात्री कहां बैठेगा? बड़े काम का है रेलवे का ये नियम

बगैर रिजर्वेशन इस तरह जा सकते हैं

अगर आप कुंभ जाने का मन बना चुके हैं और आपको रिजर्वेशन नहीं मिल रहा है तो आप प्रयागराज के आसपास किसी बड़े शहर तक रिजर्वेशन कराकर पहुंच सकते हैं. रेलवे ने आसपास के तमाम शहरों से रिंग रेल सेवा शुरू करने का फैसला किया है, जो कुंभ के दौरान कुछ तिथियों को छोड़कर चलेंगी. आप रिंग रेल सेवा से प्रयागराज तक पहुंचकर संगम स्‍नान कर सकते हैं.

जानें इनका शेड्यूल

अनारक्षित रिंग रेल सेवा मौनी अमावस्या स्नान की अवधि 28, 29 और 30 जनवरी को छोड़कर 10 जनवरी से 28 फरवरी तक स्‍पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी. इस तरह 45 दिनों तक आसपास के शहरों से ये ट्रेनें चलेंगी.

रूट और ट्रेन नंबर

04111 प्रयागराज जं.-प्रयागराज रामबाग-बनारस-जंघई-जफराबाद-अयोध्या धाम-प्रयाग- प्रयागराज जं. रिंग रेल अनारक्षित कुम्भ मेला स्‍पेशल ट्रेन प्रयागराज जं. से 06.00 बजे चलेगी और यह ट्रेन बनारस, भदोही, जौनपुर होते हुए आयोध्‍या पहुंचेगी. इसके बाद वापस आ जाएगी.

04113 प्रयागराज जं.-प्रयागराज रामबाग-बनारस-जंघई-जफराबाद-अयोध्या धाम-प्रयाग- प्रयागराज जं. रिंग रेल अनारक्षित कुम्भ मेला विशेष गाड़ी प्रयागराज जं. से 5.30 बजे प्रयागराज रामबाग से चलेगी. इस ट्रेन का रूट भी वही रहेगा. जिन जिन स्‍टेशनों पर जाते समय ठहराव होगा, वापसी में वहीं रुकेगी. इनमें गाड़ी में मेमू ट्रेन के 12 कोच लगाये जायेंगे. इसी तरह प्रयागराज के लिए अन्‍य शहरों से भी अनारक्षित ट्रेनें चलाई जाएंगी, जिसमें बगैर रिजर्वेशन लोग सफर कर सकते हैं.
Tags: Indian railway, Indian Railway news, Kumbh Mela, Maha Kumbh MelaFIRST PUBLISHED : December 26, 2024, 09:00 IST

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -