IMD Cold Wave Alert: साल 2024 को खत्म होने में चंद दिन बचे है, लेकिन नए साल से पहले मौसम में काफी बदलाव देखने को मिल रहे हैं. कभी ठंडी हवाओं का सितम झेलना पड़ता है तो कभी सर्दी में बारिश से ठिठुरना पड़ता है.
भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) के मुताबिक, “पश्चिमी विक्षोभ की वजह भारत के मौसम में अचानक बदलाव देखने को मिल रहा है. अगले कुछ दिनों में इसका प्रभाव और तेज होने की संभावना है. पश्चिमी विक्षोभ और पूर्वी हवाओं की वजह से तापमान में तेज गिरावट और अधिक ठंड पड़ने का अनुमान है.”
ओले गिरने का अलर्ट
भारतीय मौसम विभाग ने कहा है कि 27 और 28 दिसंबर को उत्तर और मध्य भारत के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ ओले गिरने की संभावना है. मौसम विभाग ने कहा कि मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़ में भी हल्की बारिश की संभावना है, इसके साथ ही हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाके में ओले गिरने की संभावना है.
अगले 24 घंटे कैसा होगा मौसम का मिजाज?
स्काईमेट के मुताबिक, अगले 24 घंटों के दौरान, तटीय आंध्र प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. दक्षिण छत्तीसगढ़, दक्षिण ओडिशा, तेलंगाना के कुछ हिस्सों, आंध्र प्रदेश और उत्तर तमिलनाडु में हल्की से मध्यम बारिश संभव है. कर्नाटक के कुछ इलाकों और उत्तर मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है.
27 दिसंबर से राजस्थान, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र में बारिश होदी , ये धीरे-धीरे उत्तर प्रदेश, दिल्ली, पंजाब और हरियाणा के हिस्सों तक पहुंच जाएगी. 24 घंटों के बाद महाराष्ट्र में बारिश में वृद्धि होगी और राजस्थान में भी हल्की बारिश देखने को मिलेगी. मौसम विभाग ने बताया है कि अचानक मौसम के बदले से दृश्यता (Visiblity) कम हो जाएगी और इसका असर ट्रैफिक पर पड़ेगा.
ये भी पढ़ें:
असम पुलिस ने किया आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़, 2 संदिग्ध गिरफ्तार, भारी मात्रा में हथियार बरामद
india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi
ENGLISH NEWS