2 साल में 2.5 गुना हो जाएगा इन्वेस्टमेंट! अडानी के इस स्टॉक पर ब्रोकरेज मेहरबान

Must Read

नई दिल्ली. अडानी एनर्जी सॉल्यूशन्स लिमिटेड (पहले अडानी ट्रांसमिशन लिमिटेड) भारत के प्राइवेट पावर ट्रांसमिशन सेक्टर की सबसे बड़ी कंपनियों में से एक है. बाजार में इसकी हिस्सेदारी 30% है. ब्रोकरेज फर्म वेंचुरा सिक्योरिटीज ने इस स्टॉक पर भरोसा जताते हुए इसे निवेशकों के लिए आकर्षक विकल्प बताया है. ब्रोकरेज ने स्टॉक के लिए ₹1,675 प्रति शेयर का बेस टारगेट प्राइस तय किया है. अगर यह टारगेट पूरा होता है तो इसका मतलब है कि शेयर अपने मौजूदा स्तर से अगले दो साल में करीब 116% तक बढ़ जाएगा.

हालांकि, कंपनी को लेकर संभावनाएं तीन अलग-अलग परिस्थितियों में रखी गई हैं. बुल केस में स्टॉक में 149% की वृद्धि की उम्मीद है. ऐसा होने पर निवेशकों की निवेशित रकम बढ़कर ढाई गुना हो जाएगी. वहीं, बियर केस में 16% नुकसान का जोखिम भी है. कंपनी की स्थिर आय, स्मार्ट मीटरिंग सेगमेंट में विस्तार और हाल ही में ₹8,373 करोड़ की पूंजी जुटाने जैसे कदम इसे लंबी अवधि के लिए निवेश का मजबूत विकल्प बनाते हैं. आइए, इस स्टॉक के प्रदर्शन और वेंचुरा की विस्तृत रिपोर्ट को समझते हैं.

संभावनाओं पर आधारित अनुमानवेंचुरा ने कंपनी के प्रदर्शन का तीन अलग-अलग परिस्थितियों (बुल, बेस और बियर केस) में विश्लेषण किया है.

बुल केस: अगर अडानी एनर्जी का सालाना राजस्व ₹30,000 करोड़ के स्तर तक पहुंचता है और EBITDA मार्जिन 47% तक रहता है, तो स्टॉक में 149% की तेजी संभव है.बेस केस: ₹28,544 करोड़ के राजस्व और 45% EBITDA मार्जिन के साथ स्टॉक 116% तक ऊपर जा सकता है.बियर केस: यदि राजस्व ₹20,000 करोड़ और EBITDA मार्जिन 40% तक गिरता है, तो स्टॉक का टारगेट प्राइस ₹649 रह सकता है, जिससे निवेशकों को 16% का नुकसान हो सकता है.

कंपनी का बिजनेस मॉडल और विकास की रणनीतिअडानी एनर्जी सॉल्यूशन्स पावर ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन (T&D) के क्षेत्र में सक्रिय है. यह कंपनी मुंबई और मुंद्रा में प्रमुख बिजली वितरण का कार्य करती है. इसके बिजनेस मॉडल की खासियत यह है कि कंपनी 35 साल के दीर्घकालिक अनुबंधों के तहत काम करती है, जो स्थिर और पूर्वानुमानित राजस्व सुनिश्चित करता है.

स्मार्ट मीटर सेगमेंट में विस्तारकंपनी अब स्मार्ट मीटरिंग के क्षेत्र में कदम रख रही है, जिसे भविष्य में राजस्व बढ़ाने के लिए एक बड़ा कदम माना जा रहा है. वेंचुरा के अनुसार, अडानी एनर्जी ने हाल के उतार-चढ़ाव, खासकर हिंडनबर्ग रिपोर्ट के बाद भी अपने मजबूत बुनियादी सिद्धांतों और प्रभावी परिचालन क्षमता के कारण स्थिरता बनाए रखी है.

आर्थिक प्रदर्शन के अनुमानFY24-27 के दौरान अडानी एनर्जी का राजस्व, EBITDA और शुद्ध लाभ क्रमशः 19.8%, 31% और 50.6% की CAGR से बढ़ने की उम्मीद है. इस अवधि के अंत तक कंपनी का EBITDA ₹12,843 करोड़ और शुद्ध लाभ ₹3,881 करोड़ तक पहुंच सकता है. इसके साथ ही, EBITDA मार्जिन 1,060 बेसिस पॉइंट्स बढ़कर 45% तक पहुंच सकता है.
Tags: Business news, Share marketFIRST PUBLISHED : December 24, 2024, 16:09 IST

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -