नई दिल्ली. देश में छोटे बिजनेस से अर्थव्यवस्था को रप्तार मिल रही है. दरअसल, सरकार द्वारा छोटे बिजनेस के लिए अनुकूल नीतियां बनाने के कारण माइक्रो स्मॉल एंड मीडियम एंटरप्राइजेज (MSMEs) निर्यात में चार सालों में तीन गुना से ज्यादा का उछाल देखने को मिला है. सरकार की ओर से सोमवार को बताया गया कि एमएसएमई निर्यात (MSME Export) 2024-25 में बढ़कर 12.39 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया है, जो कि 2020-21 में 3.95 लाख करोड़ रुपये था.
इसके साथ देश में निर्यात करने वाली माइक्रो स्मॉल एंड मीडियम एंटरप्राइजेज की संख्या 2024-25 में बढ़कर 1,73,350 हो गई है, जो कि 2020-21 में 52,849 थी. देश के कुल निर्यात में एमएसएमई की हिस्सेदारी में काफी बढ़ोतरी हुई है. 2023-24 में यह 45.73 फीसदी थी, जो कि मई 2024 में बढ़कर 45.79 फीसदी पर पहुंच गई थी.
जीडीपी में एमएसएमई का बढ़ता योगदानभारत के जीडीपी में एमएसएमई की ओर से ग्रॉस वैल्यू एडेड (GVA) 2017-18 में 29.7 फीसदी था, जो 2022-23 में बढ़कर 30.1 फीसदी हो गया है. कोरोना महामारी की चुनौतियों के बावजूद एमएसएमई का 2020-21 में योगदान 27.3 फीसदी रहा, जो 2021-22 में बढ़कर 29.6 फीसदी हो गया।
1 जुलाई, 2020 से लेकर 24 जुलाई, 2024 के बीच बड़ी संख्या में स्मॉल एंटरप्राइजेज, मीडियम एंटरप्राइजेज में बदले हैं. मंत्रालय ने बताया कि वित्त वर्ष 2020-21 से 2021-22 के दौरान 714 माइक्रो एंटरप्राइजेज और 3,701 स्मॉल एंटरप्राइजेज ने मीडियम के एंटरप्राइजेज का दर्ज हासिल किया है. इस संख्या में लगातार बढ़ोतरी देखी गई और 2023-24 से लेकर 2024-25 तक यह आंकड़ा और बढ़ गया है. इस दौरान 2,372 माइक्रो एंटरप्राइजेज और 17,745 स्मॉल एंटरप्राइजेज ने मीडियम एंटरप्राइजेज का दर्जा हासिल किया.
ग्लोबल इकोनॉमिक पावरहाउस बनने की दिशा MSME का योगदानमंत्रालय ने कहा कि भारत तेजी से खुद को ग्लोबल इकोनॉमिक पावरहाउस के रूप में स्थापित कर रहा है. एमएसएमई सेक्टर में इसमें बड़ी भूमिका निभा रहा है. इसके जरिए देश में इनोवेशन को आगे बढ़ाने, रोजगार पैदा करने और निर्यात प्रतिस्पर्धा बढ़ाने में मदद मिल रही है.
Tags: MSME SectorFIRST PUBLISHED : December 24, 2024, 03:00 IST
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News