सिद्धार्थ-जाह्नवी की ‘परम सुंदरी’ की पहली झलक आई सामने, जानें- कब सिनेमाघरों में होगी रिलीज?

Must Read

Param Sundari Release Date Announced: सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​और जाह्नवी कपूर की जोड़ी जल्द ही रोमांटिक कॉमेडी-ड्रामा ‘परम सुंदरी’ में नजर आएगी. ये दोनों स्टार पहली बार स्क्रीन पर साथ नजर आएंगें. इस फिल्म को लेकर फैंस में काफी एक्साइटमेंट हैं. वहीं मेकर्स ने आज ‘परम सुंदरी’ की पहली झलक भी शेयर कर दी हैं. फिल्म के मोशन पोस्टर ने फैंस को हैरान कर दिया है. इसी के साथ ‘परम सुंदरी’ की रिलीज डेट भी अनाउंस कर दी गई है.चलिए जानते हैं ये फिल्म कब सिनेमाघरों में दस्तक देगी.

परम सुंदरीका मोशन पोस्टर हुआ रिलीज
सिद्धार्थ और जाह्नवी कपूर ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर ‘परम सुंदरी’ का मोशन पोस्टर शेयर किया है. मोशन पोस्टर में सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​एक नॉर्थ इंडियन लड़के के किरदार में दिख रहे हैं वहीं जाह्नवी कपूर साउथ इंडियन गर्ल के रोल में हैं. पोस्टर में सिद्धार्थ मल्होत्रा जाह्नवी को अपनी गोद में उठाए हुए नजर आ रहे हैं और जाह्नवी चौंकने के अंदाज में पोज दे रही हैं. फिल्म का मोशन पोस्टर काफी दिलचस्प है जिसे देखने के बाद लग रहा है कि रोमांटिक-कॉमेडी ड्रामा भी काफी दिलचस्प होगी.  

परम सुंदरी कब सिनेमाघरों में देगी दस्तक
वहीं इस पोस्टर को शेयर करते हुए जाह्नवी और सिद्धार्थ ने कैप्शन में लिखा है, “नॉर्थ का स्वैग, साउथ की ग्रेस – दो दुनिया टकराती हैं और चिंगारियां उड़ती हैं.  दिनेश विजान प्रस्तुत करते हैं परम सुंदरी, जो तुषार जलोटा द्वारा निर्देशित एक प्रेम कहानी है, जो 25 जुलाई 2025 को सिनेमाघरों में आ रही है. मिलिए परम के रूप में सौम्य सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​और सुंदरी के रूप में जाह्नवी कपूर से.”

 

जाह्नवी कपूर वर्क फ्रंट
जाह्नवी कपूर की आखिरी रिलीज फिल्म देवारा -पार्ट 1 थी. इस फिल्म से एक्ट्रेस ने साउथ फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू किया था. फिल्म में उन्होंने जूनियर एनटीआर और सैफ अली खान के साथ मुख्य भूमिका निभाई थी. जाह्नवी कपूर की नी संस्कारी की तुलसी कुमारी भी रिलीज होने वाली है. इस फिल्म में वे वरुण धवन के साथ नजर आएंगी.  शशांक खेतान द्वारा निर्देशित, रोमांटिक ड्रामा करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित है. ये फ़िल्म 18 अप्रैल, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.

सिद्धार्थ मल्होत्रा वर्क फ्रंट
वहीं सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​ने हाल ही में अपनी अपकमिंग फोक थ्रिलर, वन-फोर्स ऑफ द फॉरेस्ट की अनाउंसमेंट की थी. योद्धा अभिनेता ने मोशन पोस्टर भी जारी किया जो तुरंत वायरल हो गया.  सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर पोस्टर शेयर किया था जिसमें हम धोती पहने एक आदमी को जंगल में दौड़ते हुए नजर आ रहा था उसने हाथ में फायर स्टैंड पकड़ा हुआ है. इसके साथ ही एक्टर ने कैप्शन में लिखा था,“अरुणाभ कुमार और दीपक मिश्रा द्वारा निर्देशित एक पावरहाउस टीम के साथ इस फोक थ्रिलर का हिस्सा बनने के लिए एक्साइटेड हूं. 2025 में बड़े पर्दे पर आप सभी के लिए ‘वीवीएएन – फोर्स ऑफ द फॉरेस्ट’ का अनुभव करने का इंतजार नहीं कर सकता . 2025 छठ पर आ रही है.”

bollywood news. bollywood, latest bollywood news, bollywood hindi news, news bollywood, hindi bollyywood news, today bollywood news, bollywood news update, news update, entertainment news, mumbai news, bollywood news hindi,bollywood movies, bollywood movie

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -