Subedaar Teaser: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर अनिल कपूर आज अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. एक्टर आज 67 साल के हो गए हैं. इस मौके पर जहां उन्हें फैंस भर-भरकर बधाई दे रहे हैं तो वहीं अनिल कपूर ने भी फैंस को तोहफा दिया है. एक्टर ने अपने जन्मदिन के मौके पर अपनी नई फिल्म ‘सूबेदार’ की अनाउंसमेंट की है और फिल्म से फर्स्ट लुक भी सामने आ गया है.
अनिल कपूर की अपकमिंग फिल्म ‘सूबेदार’ का टीजर रिलीज हो गया है. 1 मिनट, 47 सेकंड का टीजर एक घर के अंदर के सीन से शुरू होता है जिसमें अनिल कपूर बैठे हैं. ये घर लोगों से घिरा हुआ है जो दरवाजा पीट रहे थे और सैनिक को बाहर आने के लिए कह रहे हैं. इसके बाद अनिल कपूरका लुक सामने आता है जहां वे कुर्सी पर बैठे, हाथ में बंदूक लिए नजर आ रहे हैं. तीखे तेवर के साथ वे कहते हैं- ‘फौजी तैयार.’
अनिल कपूर ने शेयर किया पोस्ट
अनिल कपूर ने ‘सूबेदार’ का टीजर वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा है- ‘एक खास दिन के लिए एक खास अनाउंसमेंट की जरूरत होती है. ‘सूबेदार’, नई फिल्म, जल्द आ रही है.’
राधिका मदान भी हैं फिल्म का हिस्सा
‘सूबेदार’ में अनिल कपूर के साथ एक्ट्रेस राधिका मदान भी अहम किरदार अदा करती नजर आएंगी. फिल्म को सुरेश त्रिवेणी ने डायरेक्ट किया है और इसे उन्होंने प्रज्वल चन्द्रशेखर के साथ मिलकर लिखा है. विक्रम मल्होत्रा, सुरेश त्रिवेणी और अनिल कपूर ने फिल्म को एबंडेंशिया एंटरटेनमेंट, ओपनिंग इमेज और अनिल कपूर फिल्म एंड कम्युनिकेशन नेटवर्क प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले प्रोड्यूस किया है. ‘सूबेदार’ प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी, हालांकि इसकी रिलीज डेट फिलहाल सामने नहीं आई है.
bollywood news. bollywood, latest bollywood news, bollywood hindi news, news bollywood, hindi bollyywood news, today bollywood news, bollywood news update, news update, entertainment news, mumbai news, bollywood news hindi,bollywood movies, bollywood movie
English News