Baby John First Day Advance Booking Report: वरुण धवन की अपकमिंग फिल्म ‘बेबी जॉन’ को लेकर फैंस में जबरदस्त क्रेज देखा जा रहा है. फिल्म 25 दिसंबर, 2024 को क्रिसमस के मौके पर रिलीज होने के लिए तैयार है. इससे पहले फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है जिसमें ये शानदार कमाई कर रही है. कहा जा रहा है कि ‘बेबी जॉन’ पहले दिन दमदार ओपनिंग कर सकती है.
‘बेबी जॉन’ की रिलीज से तीन दिन पहले, 22 दिसंबर को फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू की गई थी. पहले दिन की एडवांस बुकिंग शुरू हुए दो दिन हुए हैं और फिल्म हजारों टिकट बेच चुकी है. वरुण धवन स्टारर फिल्म ने रिलीज से पहले ही ओपनिंग डे के लिए 2 करोड़ से ज्यादा रुपए कमा लिए हैं.
एडवांस बुकिंग में छापे इतने नोट (Baby John First Day Advance Booking Report)
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक ‘बेबी जॉन’ ने पहले दिन के लिए 46 हजार 796 टिकट बेच लिए हैं. इसी के साथ फिल्म ने 1.37 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है. वहीं ब्लॉक सीट्स के साथ फिल्म ने 50 हजार से ज्यादा टिकटों की बिक्री करके 2.13 करोड़ रुपए कमा लिए हैं.
‘बेबी जॉन’ की स्टार कास्ट (Baby John Star Cast)
बता दें कि ‘बेबी जॉन’ को साउथ के स्टार डायरेक्टर एटली कुमार डायरेक्ट कर रहे हैं. फिल्म में वरुण धवन लीड एक्टर के तौर पर नजर आएंगे, वहीं वामिका गब्बी और कीर्ति सुरेश फिल्म में बतौर लीड एक्ट्रेस दिखाई देंगी. जैकी श्रॉफ भी फिल्म का हिस्सा हैं. वहीं सुपरस्टार सलमान खान का फिल्म में शानदार कैमियो है.
बाबा महाकाल का आशीर्वाद लेने पहुंचीं ‘बेबी जॉन’ की टीम
‘बेबी जॉन’ की रिलीज से पहले फिल्म की स्टार कास्ट ने डायरेक्टर के साथ मिलकर बाबा महाकाल के दर्शन किए. वरुण धवन, कीर्ति सुरेश, वामिका गब्बी और एटली बाबा महाकाल की भस्म आरती में शामिल हुए जिसकी तस्वीरें और वीडियो सामने आए हैं. वहीं वरुण ने इंस्टाग्राम पर महाकालेश्वर मंदिर में अपनी एक फोटो शेयर कर लिखा- ‘फीलिंग ब्लेस्ड, जय महाकाल.’
bollywood news. bollywood, latest bollywood news, bollywood hindi news, news bollywood, hindi bollyywood news, today bollywood news, bollywood news update, news update, entertainment news, mumbai news, bollywood news hindi,bollywood movies, bollywood movie
English News