आपके घर की श्रीलक्ष्मी…? क्या सोनाक्षी सिन्हा पर था बयान, कुमार विश्वास ने किया साफ

Must Read

Kumar Vishwas Statement: यूपी के मेरठ में एक कार्यक्रम के दौरान कवि कुमार विश्वास की ओर से अंतर-धार्मिक विवाह पर की गई टिप्पणी से उपजा विवाद थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. कुमार विश्वास के इस बयान पर कांग्रेस नेताओं ने भारी आपत्ति जताई थी. दरअसल कुमार विश्वास ने कार्यक्रम के दौरान कहा था,  “अपने बच्चों को रामायण, गीता पढ़वाइए. वरना ऐसा न हो कि आपके घर का नाम तो रामायण है और आपके घर की श्रीलक्ष्मी को कोई और उठाकर ले जाए.”
उनके इस बयान को लेकर कई मतलब निकाले गए. कांग्रेस नेता सुप्रीया श्रीनेत ने आरोप लगाया कि कुमार विश्वास ने शत्रुघ्न सिन्हा की बेटी सोनाक्षी सिन्हा के विवाह को लेकर परोक्ष तौर पर टिप्पणी की है. इस बीच एबीपी न्यूज़ के एक विशेष कार्यक्रम में कुमार विश्वास ने इस मामले को लेकर सफाई दी है.
मैंने सामान्य तौर पर कही थी ये बात- कुमार विश्वास
कुमार विश्वास ने कहा, “मैं जहां रहता हूं वहां हर घर का नाम ऐसा ही मिलता जुलता है. इसे किसी व्यक्ति से जोड़ आप (कांग्रेस की ओर इशारा) लोग बहस न करें, ये आपके राजनीतिक हित और वोट बैंक को एड्रेस करता है. मैंने सामान्य तौर पर ये बात कही थी कि भारत की सामाजिक चेतना के खिलाफ घृणा पैदा करने की कोशिश हुई है.”
उन्होंने कहा, “इस तरह आप बहुत प्यारे बनकर, सद्भावना का चेहरा ओढ़कर इस मुद्दे से पीछा नहीं छुड़ा सकते हैं.ये एक दुखद सवाल है लेकिन वास्तविक सवाल है, इसलिए सवाल तो पूछना पड़ेगा. मेरा कोई वोट बैंक है नहीं, इसलिए हम बोल देते हैं.”
कवि कुमार विश्वास बोले, “दो दिन कांग्रेस मेरे बयान को लेकर सराहना कर रही थी. मैंने जब कहा था कि ‘इंदिरा गांधी से सीख लो जब उन्होंने बांग्लादेश को दो फाड़ कर दिया है, ये राफेल क्या दिखाने के लिए रखे हैं’. इस बयान के लिए कांग्रेस ने खूब सराहना की थी कि मैंने मोदी सरकार को आईना दिखाया. लेकिन मैं इस तरह की राजनीति से तटस्थ रहता हूं.”
कांग्रेस नेता ने क्या कहा था, जिस से हो गया हंगामा?
कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने मेरठ में कुमार विश्वास के बयान को लेकर एक्स पोस्ट एक लंबा पोस्ट लिखा था. उन्होंने कहा, “दो मिनट की सस्ती तालियां तो आपको ज़रूर मिलीं लेकिन आपका कद जमीन में और धंस गया. आपको गलती का एहसास करके एक पिता और उनकी बेटी दोनों से माफी मांगनी चाहिए.”

अगर आपके अपने घर में एक बेटी हो तो क्या आप किसी और की बेटी पर भद्दी टिप्पणी करके सस्ती तालियाँ बटोरेंगे? ऐसा करने पर आप किस हद तक गिरे हुए हैं, इसका तो अंदाज़ा लग ही गया हैकुमार विश्वास जी आपने सोनाक्षी सिन्हा के अंतरधार्मिक विवाह पर तो घटिया तंज किया ही पर आपने अपने अंदर…
— Supriya Shrinate (@SupriyaShrinate) December 22, 2024

ये भी पढ़ें:
Saurabh Sharma Case: सिपाही के घर में कुबेर का खजाना! डायरी के पन्नों से खुला 100 करोड़ के किरदारों का राज

india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi

ENGLISH NEWS

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -