नई दिल्ली. दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की बेटी ईशा देओल अपनी लाइफ को लेकर खुलकर बात करती हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने बताया कि 19 साल पहले फिल्म प्रीमियर के दौरान उन्होंने एक शख्स को जोरदार तमाचा जड़ दिया था. ईशा देओल का कहना है कि भीड़ का फायदा उठाते हुए शख्स ने उन्हें गलत तरीके से छूने की कोशिश की थी, जिसे वह बर्दाश्त नहीं कर पाईं. यह खुलासा ईशा देओल ने एक इंटरव्यू के दौरान किया है.
द मेल फेमिनिस्ट के एक एपिसोड में ईशा देओल ने बताया कि साल 2005 में पुणे में ‘दस’ फिल्म के प्रीमियर के दौरान कैसे वह ईव-टीजिंग का शिकार हुई थीं, लेकिन उन्होंने शख्स को तुरंत सबक सिखा दिया था. उस वक्त इवेंट में ईशा देओल के साथ संजय दत्त, जायेद खान और अभिषेक बच्चन भी मौजूद थे.
भीड़ से बाहर खींचा और जड़ दिया तमाचा
ईशा देओल ने कहा, ‘जब मैं बाउंसर्स की सिक्योरिटी के बीच वेन्यू में एंटर कर रही थी, तो भीड़ में से एक आदमी ने मुझे गलत तरीके से छुआ. उस पल मेरे साथ कुछ हुआ कि मैंने तुरंत रिएक्शन दिया. मैंने उस आदमी का हाथ पकड़ा, उसे भीड़ से बाहर खींचा और फिर थप्पड़ मार दिया था.’