राहुल गांधी ने नहीं मानी BJP सांसदों को धक्का दिए जाने की बात, Video क्लिप ऑल्टर्ड है

Must Read

नई दिल्ली (विश्वास न्यूज). संसद परिसर में हुई धक्कामुक्की को लेकर सत्ता और विपक्ष के प्रदर्शन के कारण शीतकालीन सत्र हंगामेदार रहा और इस मामले को लेकर दिल्ली में विभिन्न धाराओं के तहत राहुल गांधी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. इसी संदर्भ में सोशल मीडिया यूजर्स  राहुल गांधी का एक ऑडियो-वीडियो क्लिप शेयर करते हुए दावा कर रहे हैं कि उन्होंने संसद में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) सांसदों को धक्का दिए जाने की बात को कथित तौर पर स्वीकार लिया है.

विश्वास न्यूज ने अपनी जांच में इस दावे को गलत पाया. वायरल वीडियो ऑल्टर्ड है. ऑरिजिनल वीडियो क्लिप में राहुल गांधी मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ हुई धक्कामुक्की की बात कर रहे थे, लेकिन वायरल क्लिप से खड़गे के संदर्भ को गायब कर दिया गया है, जिससे यह प्रतीत हो रहा है उन्होंने संसद परिसर में बीजेपी सांसदों को धक्का दिए जाने की बात को स्वीकार किया.

क्या है वायरल?

सोशल मीडिया यूजर ‘I Support Dr Mahesh Sharma’ ने वायरल वीडियो क्लिप (आर्काइव लिंक) को शेयर करते हुए लिखा है, “राहुल गांधी ख़ुद मान रहे हैं कि उन्होंने धक्कामुक्की की है, और बड़ी बेशर्मी से कह रहे हैं कि धक्का मुक्की से कुछ नहीं होता. इनके धक्के से एक वरिष्ठ सांसद का सर फट गया, दो सांसद अस्पताल में भर्ती हैं और राहुल जी कह रहे धक्के से कुछ नहीं होता. अहंकार, अत्याचार और तानाशाही गांधी परिवार के रगों में दौड़ती है…शर्मनाक.”

सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर कई अन्य यूजर्स ने इस वीडियो को समान दावे के साथ शेयर किया है.

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के कई नेताओं ने अपने आधिकारिक हैंडल से इस वीडियो को समान संदर्भ में शेयर किया है.

पड़ताल

सोशल मीडिया पोस्ट में किए गए दावे  की पड़ताल के लिए हमने वायरल क्लिप को ध्यान से सुना. 16 सेकेंड के वीडियो क्लिप में राहुल गांधी को यह कहते हुए सुना जा सकता है, “……देखिए..देखिए..हां..हां, किया है..किया है…मगर ठीक है…ठीक है. कोई..कोई मतलब धक्कामुक्की से हमें कुछ होता नहीं है. मगर ये….!”

हालांकि, राहुल गांधी का यह जवाब पत्रकारों के सवाल पूछे जाने से संबंधित है. जब पत्रकारों का समूह उनसे पूछता है, “…खड़गे जी के साथ धक्कामुक्की हुई है…खड़गे जी के भी साथ धक्का-मुक्की हुई है…”, तो इसका जवाब देते हुए वह कहते हैं, “……देखिए..देखिए..हां..हां, किया है..किया है…मगर ठीक है…ठीक है. कोई..कोई मतलब धक्कामुक्की से हमें कुछ होता नहीं है. मगर ये….!”

इस ऑडियो-वीडियो क्लिप को सुन कर यह स्पष्ट हो जाता है कि राहुल गांधी ने  संसद परिसर में धक्कामुक्की की बात को स्वीकार नहीं किया, बल्कि वह मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ हुई धक्कामुक्की की बात को स्वीकार कर रहे थे, जो पत्रकारों ने उनसे पूछा था.

हालांकि, यह वायरल क्लिप भी अधूरा है. इसलिए हमने इसके ऑरिजिनल सोर्स को ढूंढा और हमें यह क्लिप न्यूज एजेंसी एएनआई का एक्स (ट्वीट) थ्रेड पर मिला, जिसमें संसद परिसर में राहुल गांधी का दिया गया बयान मौजूद है. पत्रकारों के पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए वह कहते हैं, “…..नहीं..नहीं देखिए…पता नहीं..(शांत हो जाइए) आपके कैमरा में होगा…ये पार्लियामेंट की एंट्रेंस है, इसमें मैं अंदर जाने की कोशिश कर रहा था…तो बीजेपी के एमपी जो थे, मुझे ऐसे (हाथ से घेरेबंदी का इशारा करते हुए) रोकने की कोशिश कर रहे थे….धकेल रहे थे…और मुझे धमका रहे थे…तो वो हुआ है.”

इसके बाद पत्रकार उनसे मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ हुई धक्कामुक्की की बात पूछते हैं, जिसका जवाब देते हुए राहुल गांधी कहते हैं, “……देखिए..देखिए..हां..हां, किया है..किया है…मगर ठीक है…ठीक है. कोई..कोई मतलब धक्कामुक्की से हमें कुछ होता नहीं है. मगर ये एंट्रेंस है पार्लियामेंट हाउस की….और हमारा अधिकार है अंदर जाने का. और बीजेपी के जो मेंबर्स हैं, वो हमें अंदर जाने से रोक रहे थे.”

इसके बाद पत्रकार उनके फिर सवाल पूछते हैं, जिसका जवाब देते हुए राहुल गांधी कहते हैं, “सेंट्रल इश्यू…सेंट्रल इश्यू…सेंट्रल इश्यू है कि ये कॉन्स्टिट्यूशन (संविधान) पर आक्रमण कर रहे हैं और जो अंबेडकर जी की मेमोरी है, उसका अपमान कर रहे हैं.”  यह कहकर राहुल गांधी संसद परिसर से बाहर निकल जाते हैं.

न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट में भी राहुल गांधी के इस बयान का समान संदर्भ में जिक्र है.

एएनआई की रिपोर्ट, जिसमें राहुल गांधी मल्लिकार्जुन खड़गे को धक्का दिए जाने की बात का जिक्र कर रहे हैं.

न्यूज रिपोर्ट्स के मुताबिक, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर संसद परिवार में  गुरुवार को सांसदों के साथ धक्कामुक्की करने के आरोप लगे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, लोकसभा परिसर में हुई धक्कामुक्की की घटना में बीजेपी के दो सांसदों को चोट लगी है, जिन्हें दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, इस घटना के बाद बीजेपी नेताओं ने पार्लियामेंट स्ट्रीट पुलिस थाने में राहुल गांधी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 109, 115, 117, 125 और 351 के तहत बीजेपी सांसदों को चोट पहुंचाने के मामले में मुकदमा दर्ज कराया है.

गौरतलब है कि राज्यसभा में भीमराव अंबेडकर पर गृह मंत्री अमित शाह के बयान को लेकर कांग्रेस विरोध प्रदर्शन (देखें रिपोर्ट) करते हुए उनका इस्तीफा मांग रही है.

वहीं, कांग्रेस के इस विरोध के जवाब में सत्ता पक्ष भी जवाबी प्रदर्शन कर रहा है. बीजेपी का आरोप है कि अंबेडकर पर दिए गए शाह के बयान को कांग्रेस तोड़-मरोड़ कर पेश कर रही हैं और इसे लेकर अमित शाह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपना पक्ष रखते हुए कांग्रेस पर भ्रांति फैलाने का आरोप लगााया.

इस मुद्दे की वजह से संसद का शीतकालीन सत्र हंगामेदार रहा और लोकसभा को अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया गया है.

वायरल वीडियो क्लिप को लेकर हमने कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता अखिलेश प्रताप सिंह से संपर्क किया. उन्होंने इसे बीजेपी का प्रोपेगेंडा बताते हुए कहा, “जिस वीडियो क्लिप को बीजेपी के नेता शेयर कर रहे हैं, उसमें साफ सुना जा सकता है कि राहुल गांधी मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ हुई धक्कामुक्की की बात कर रहे हैं.” उन्होंने कहा, “बीजेपी के जो नेता अस्पताल में भर्ती है, उनके दावे की जांच की जानी चाहिए.”

वायरल वीडियो क्लिप को गलत दावे के साथ शेयर करने वाला पेज बीजेपी सांसद डॉ. महेश शर्मा के नाम पर बना फैन पेज हैं, जिसे फेसबुक पर करीब दो लाख से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं. राहुल गांधी से संबंधित अन्य वायरल दावों की फैक्ट चेक रिपोर्ट्स को विश्वास न्यूज की वेबसाइट पर पढ़ा जा सकता है.

हालिया संपन्न विधानसभा चुनाव और अन्य उप-चुनावों से संबंधित अन्य वायरल दावों की फैक्ट चेक रिपोर्ट को विश्वास न्यूज के चुनाव सेक्शन में पढ़ा जा सकता है.

निष्कर्ष: लोकसभा परिसर में हुई धक्कामुक्की के दौरान बीजेपी सांसदों को धक्का दिए जाने की बात को स्वीकार करने के दावे से वायरल हो रहा राहुल गांधी का वीडियो क्लिप ऑल्टर्ड है. उन्होंने संसद परिसर में मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ हुई धक्कामुक्की की बात को स्वीकार किया था लेकिन वायरल क्लिप से मल्लिकार्जुन खड़गे के संदर्भ को गायब कर दिया है, जिससे यह प्रतीत हो रहा है कि राहुल गांधी ने बीजेपी सांसदों को धक्का दिए जाने की बात को स्वीकार किया. जबकि वे पत्रकारों के पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए यह कह रहे थे कि मल्लिकार्जुन खड़गे को धक्का दिया गया.

[डिस्क्लेमर: यह रिपोर्ट Shakti Collective के पार्ट के तहत पहले Vishvas News पर छपी थी. एबीपी लाइव हिंदी ने हेडलाइन के अलावा रिपोर्ट में कोई बदलाव नहीं किया है.]

fact check, hindi factt check, hindi news, fake news expose, hindi fake news expose. fake news exposed, oxbig news, oxbig hindi news, oxbig, latest news today, hindi news today, hindi, oxbig news today

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -