Bangladesh Reply to India: बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने भारतीय विदेश मंत्रालय के उन आंकड़ो पर सवाल उठाया है जिसमें हिंदुओं के खिलाफ हिंसा की बात कही गई थी. बांग्लादेश ने कहा, “विदेश मंत्रालय ने आज बताया कि बांग्लादेश में वर्ष 2022 में हिंदुओं के खिलाफ हिंसा की 47, 2023 में 302 और 2024 में 2,200 घटनाएं हुईं. यह आंकड़ा भ्रामक और अत्यधिक अतिरंजित है. स्वतंत्र मानवाधिकार संगठन ऐन ओ सलिश केंद्र के अनुसार, जनवरी और नवंबर 2024 के बीच बांग्लादेश में धार्मिक अल्पसंख्यकों के खिलाफ हिंसक घटनाओं की संख्या 138 है, जिसमें 368 घरों पर हमला हुआ और 82 लोग घायल हुए.”
बांग्लादेश के ये बयान ऐसे वक्त में आया है जब बांग्लादेश के मैमनसिंह और दिनाजपुर के तीन मंदिरों में उपद्रवियों ने मूर्तियों को तोड़ दिया है. दिनाजपुर के मैमनसिंह में 8 मूर्तियों को तोड़ा गया. मैमनसिंह के हलुआघाट उपजिला में कल और आज तड़के दो मंदिरों की तीन मूर्तियां तोड़ दी गईं.
बांग्लादेश ने क्या दी दलील
बांग्लादेश सरकार ने कहा, “बांग्लादेश की अंतरिम सरकार सूचित की गई हर घटना की जांच कर रही है और अपराधियों को सजा दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है. पुलिस मुख्यालय के अनुसार, 4 अगस्त से 10 दिसंबर के बीच कम से कम 97 मामले दर्ज किए गए हैं और अगस्त से धार्मिक अल्पसंख्यकों पर कथित हमलों के लिए 75 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.”
यूनुस सरकार ने कहा, “इनमें से कई घटनाएं 5 अगस्त से 8 अगस्त के बीच हुईं जब कोई सरकार नहीं थी. इनमें से अधिकांश हमले राजनीतिक प्रकृति के थे. हम सभी से अनुरोध करते हैं कि वे इस तरह के घृणा अपराधों के बारे में भ्रामक जानकारी देने से बचें.”
सड़क पर पैसे उड़ा रहा था सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर, वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने किया गिरफ्तार
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News