OPPO Find X8 Review: डिजाइन से लेकर परफॉर्मेंस तक के पूरे नंबर – India TV Hindi

Must Read

Image Source : INDIA TV
ओप्पो फाइंड एक्स 8

OPPO Find X8 Review: ओप्पो ने लंबे अंतराल के बाद अपने फ्लैगशिप Find X सीरीज को भारतीय बाजार में लॉन्च किया है। चीनी ब्रांड ने 2020 के बाद से इस सीरीज के किसी फोन को भारत में लॉन्च नहीं किया था। हालांकि, ये फोन चीन और अन्य ग्लोबल मार्केट में लॉन्च हुए थे। ओप्पो की यह सीरीज Find X8 के नाम से लॉन्च की गई है, जो 2020 में लॉन्च हुए Find X2 सीरीज के मुकाबले कई बड़े अपग्रेड के साथ आती है। फोन के प्रोसेसर से लेकर कैमरा और डिजाइन में काफी कुछ बदला गया है।

इस सीरीज में दो फोन- OPPO Find X8 और OPPO Find X8 Pro आते हैं। दोनों फोन देखने में एक जैसे हैं और इनके कई फीचर्स भी एक जैसे ही हैं। हमने इस सीरीज के बेस मॉडल Find X8 को कुछ दिनों तक इस्तेमाल किया है और आपके लिए इसका रिव्यू लेकर आए हैं। Oppo Find X8 दो स्टोरेज वेरिएंट्स- 12GB RAM + 256GB और 16GB RAM + 512GB में आता है। इसे दो कलर ऑप्शन- स्पेस ब्लैक और स्टार ग्रे में खरीदा जा सकता है। मैनें इसके स्टार ग्रे कलर और 16GB रैम वाला वेरिएंट यूज किया है। इस फोन की शुरुआती कीमत 69,999 रुपये है। वहीं, इसका टॉप वेरिएंट 79,999 रुपये में आता है।

Image Source : INDIA TVओप्पो फाइंड एक्स 8

OPPO Find X8 के फीचर्स

OPPO Find X8 5G
फीचर्स

डिस्प्ले
6.59 इंच, फुल एचडी+, AMOLED

प्रोसेसर
मीडियाटेक डायमैनसिटी 9400

स्टोरेज
16GB तक रैम, 512GB तक स्टोरेज

बैटरी
5,630mAh, 80W वायर्ड, 50W वायरलेस चार्जिंग

कैमरा
बैक – 50MP + 50MP + 50MP, फ्रंट – 32MP

OS
एंड्रॉइड 15, कलरओएस 15

सिक्योरिटी
इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट, फेस अनलॉक

OPPO Find X8 : डिजाइन

Oppo के इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन के डिजाइन की बात करें तो बड़ा डिस्प्ले होने के बावजूद कंपनी ने फोन को कॉम्पैक्ट रखने की कोशिश की है। फोन के चारों और राउंडेड कॉर्नर वाला डिजाइन मिलता है। वहीं, इसके साइड पैनल में मैटलिक डिजाइन दिया गया है, जिसकी वजह से फोन हाथ में लेने से आपको प्रीमियम लगेगा। ओप्पो का यह फोन फ्रंट और साइड से देखने में काफी हद तक iPhone 15 Pro की तरह लगता है। हालांकि, रियर पैनल में सर्कुलर रिंग डिजाइन वाला कैमरा सेटअप देखने को मिलता है।

Image Source : INDIA TVओप्पो फाइंड एक्स 8

Find X8 की बाईं और OnePlus के फ्लैगशिप फोन की तरह अलर्ट स्लाइडर बटन दिया गया है, जिसके जरिए आप फोन को साइलेंट, रिंग या वाइब्रेट मोड में डाल सकते हैं। दाहिनी तरफ वॉल्यूम रॉकर्स दिए गए हैं। ऊपर की तरफ माइक्रोफोन्स और सेंसर के अलावा IR ब्लास्टर भी दिया गया है। वहीं, नीचे की तरफ USB Type C चार्जिंग पोर्ट, स्पीकर ग्रिल और सिम कार्ड स्लॉट दिया गया है। इसमें एक ही फिजिकल नैनो सिम लगाया जा सकता है। वहीं, फोन e-SIM को भी सपोर्ट करता है। इस तरह से आप इसमें दो सिम कार्ड यूज कर सकते हैं। फोन का वजन 193 ग्राम है और यह 7.85mm मोटा है।

इस फोन के ओवरऑल डिजाइन की बात करें तो यह फोन वाकई देखने में काफी आकर्षक लगता है। फोन की मैटलिक फिनिश इसे iPhone की टक्कर वाला Android स्मार्टफोन बनाता है। चीनी कंपनी ने इस फोन की डिजाइन पर काफी मेहनत किया है और वह आपको फोन को एक बार हाथ में लेकर देखने के बाद फील होगा। इसके अलावा यह फोन IP68 और IP69 रेटेड है, जिसकी वजह से पानी में डूबने के बाद भी यह खराब नहीं होगा। साथ ही, धूल-मिट्टी आदि में भी आपको फोन यूज करने में किसी तरह की दिक्कत नहीं आएगी।

Image Source : INDIA TVओप्पो फाइंड एक्स 8

OPPO Find X8 : डिस्प्ले

इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन में 6.59 इंच का FHD+ (फुल एचडी प्लस) डिस्प्ले दिया गया है। इस फोन में LTPO AMOLED स्क्रीन का इस्तेमाल किया गया है। इसके डिस्प्ले का रेजलूशन 2760 x 1256 पिक्सल है। फोन के डिस्प्ले के चारों ओर बेहद पतले बेजल दिए गए हैं, जिसकी मोटाई महज 1.45mm है। इसकी वजह से आपको डिस्प्ले पर देखने वाले कॉन्टेंट में एज-टू-एज व्यूइंग एक्सपीरियंस मिलेगा। फोन के डिस्प्ले की पीक ब्राइटनेस 4,500 निट्स तक है। आप डायरेक्ट सनलाइट में भी फोन के डिस्प्ले पर आसानी से देख सकते हैं। हमें इस फोन पर मूवीज और वेब सीरीज देखते समय अच्छा एक्सपीरियंस मिला है। वहीं, गेमिंग के दौरान भी फोन के डिस्प्ले की क्वालिटी अच्छी रही है। ओवरऑल फोन का डिस्प्ले प्रो-ग्रेड लेवल का है, जो आपको निराश नहीं करेगा।

Image Source : INDIA TVओप्पो फाइंड एक्स 8

OPPO Find X8: परफॉर्मेंस

यह फोन MediaTek Dimensity 9400 3nm ऑक्टाकोर प्रोसेसर पर काम करता है। यह मीडियाटेक का अब तक का सबसे पावरफुल प्रोसेसर है। बेंचमार्किंग में यह Qualcomm Snapdragon 8 Elite के समकक्ष है। दमदार प्रोसेसर और 16GB रैम की वजह से आपको ओप्पो के इस फोन में मल्टी-टास्किंग के दौरान कोई दिक्कत नहीं आएगी। इस फोन में सुपर पावरफुल कूलिंग सिस्टम दिया गया है, जो फोन को गर्म नहीं होने देता है। 

हमने इस फोन पर कई रेसिंग और FPS गेम मल्टीप्लेयर मोड और हाई ग्राफिक्स के साथ खेलकर देखा है, गेम-प्ले के दौरान हमें किसी भी तरह की शिकायत नहीं मिली है। हालांकि, एडवांस मोड में 30 से 45 मिनट से ज्यादा गेम खेलने के बाद फोन का बैक पैनल हल्का गर्म होने लगता है, जो लाजमी है। डिजाइन और डिस्प्ले की तरह ही ओप्पो के इस फ्लैगशिप फोन की परफॉर्मेंस आपको निराश नहीं करेगी। ओप्पो का यह फोन AI फीचर से लैस है और Android 15 पर बेस्ड ColorOS 15 पर काम करता है। इसमें AI क्लिएरिटी इन्हांसर, AI रिफ्लेक्शन रिमूवर, AI अनब्लर, AI इरेजर, AI राइटर, AI रिप्लाई, AI समरी जैसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस फीचर्स मिलते हैं। फोन Google Gemini AI को सपोर्ट करता है।

Image Source : INDIA TVओप्पो फाइंड एक्स 8

OPPO Find X8: बैटरी

ओप्पो  ने अपने इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन में सिलिकॉन कार्बन बैटरी का इस्तेमाल किया है, जो लीथियम आयन बैटरी के मुकाबले हल्का होता है। इस फोन में 5,630mAh की बैटरी मिलती है, जिसके साथ 80W SuperVOOC वायर्ड फास्ट चार्जिंग फीचर मिलता है। यह फोन 50W वायरलेस फास्ट चार्जिंग फीचर को भी सपोर्ट करता है। इस फोन को फुल चार्ज होने में 30से 35 मिनट तक का समय लगता है। इस फोन को एक बार फुल चार्ज करके आप दिन भर आराम से इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा फोन में क्विक चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है। इसे आप 10 मिनट तक चार्ज करके 5 से 6 घंटे तक आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं।

OPPO Find X8: कैमरा

OPPO Find X8 के बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है। इसमें 50MP का मेन अल्ट्रा कैमरा मिलता है, जिसका अपर्चर f/2.0 है। वहीं, फोन में 50MP का वाइड एंगल और 50MP का ही टेलीफोटो कैमरा मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए ओप्पो के इस फोन में 32MP का कैमरा मिलता है। इस फोन में प्रो ग्रेड रियर कैमरा मिलता है, जो टाइम लैप्स, स्लो मोशन वीडियो, डुअल व्यू वीडियो, 4K रिकॉर्डिंग जैसे फीचर्स को सपोर्ट करता है।

Image Source : INDIA TVओप्पो फाइंड एक्स 8

वहीं, इसके फ्रंट कैमरे में भी आपको ये सभी फीचर्स मिलेंगे। यही नहीं, ओप्पो का यह फोन AI फीचर से लैस है, जिसकी वजह से आप फोन से ली गई तस्वीर को और ज्यादा इन्हांस कर सकते हैं। इसका बैक कैमरा 120x सुपर जूम फीचर को सपोर्ट करता है। ओप्पो के इस फ्लैगशिप फोन से आप डे लाइट में ठीक-ठाक तस्वीर क्लिक कर सकते हैं। इस फोन के कैमरा से दिन के उजाले में ली गई तस्वीर में आपको डिटेलिंग और कलर एक्युरेसी देखने को मिलती है। प्रोट्रेट मोड में ली गई तस्वीर में आपको बैकग्राउंट को अपने हिसाब से ब्लर करने का विकल्प मिलेगा। 

फोन के कैमरे से लो लाइट में भी अच्छी तस्वीर क्लिक कर सकते हैं। इसमें प्रो नाइट मोड मिलता है, जो लो लाइट में ली गई तस्वीर को इन्हांस कर देता है। अंधेरे में तस्वीर क्लिर करने के लिए इसमें LED फ्लैश लाइट भी दिया गया है। Find X8 5G के सेल्फी कैमरे की बात करें तो आप इसके फ्रंट कैमरे से भी अच्छी तस्वीर क्लिक कर सकते हैं। खास तौर पर सोशल मीडिया पर अपलोड करने के लिए आपको ठीक-ठाक तस्वीर मिल जाएगी। वीडियो कॉलिंग में भी इसका फ्रंट कैमरा सही से काम करता है। ओप्पो का यह फोन अपने बजट के मुताबिक अच्छे कैमरा के साथ आता है।

कैमरा सैंपल:

Image Source : INDIA TVओप्पो फाइंड एक्स 8

OPPO Find X8 क्यों खरीदें?

ओप्पो ने इस फ्लैगशिप फोन में डिजाइन से लेकर परफॉर्मेंस तक आपको प्रोग्रेड फीचर्स मिलेंगे।
फोन का डिजाइन काफी आकर्षक है।
फोन की परफॉर्मेंस भी काफी अच्छी है और इस पर आप मल्टी टास्टिंग आसानी से कर सकते हैं।
इस फोन में कार्बन फाइबर बैटरी का इस्तेमाल किया गया है, जो ट्रेडिशनल लिथियम आयन के मुकाबले हल्का और दमदार होता है।
फोन की कैमरा क्वालिटी और AI फीचर्स आपको इंप्रेस कर सकता है।

OPPO Find X8 क्यों नहीं खरीदें?

फोन में कई प्रीमियम फीचर्स दिए गए हैं, इसके बावजूद इसकी कीमत थोड़ी ज्यादा लगती है।
फोन में कई प्री-इंस्टॉल्ड ऐप्स मिलते हैं। हालांकि, आप इसे अनइंस्टॉल कर सकते हैं।

tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -