{“_id”:”66d6a16b5873537f1c048478″,”slug”:”bikaner-youths-create-ruckus-in-the-name-of-birthday-party-in-the-middle-of-the-road-two-parties-come-face-to-face-angry-people-stage-a-sit-in-bikaner-news-c-1-1-noi1354-2064383-2024-09-03″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Bikaner News : सड़क के बीचोंबीच जन्मदिन की पार्टी मना रहे युवाओं ने मचाया उत्पात, राहगीरों से बदसलूकी में दो सम”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
नया शहर थाना इलाके में बीच सड़क पर दोस्त के जन्मदिन की पार्टी मना रहे युवकों ने राहगीरों के साथ अभद्रता करते हुए उनके चेहरे पर जबरन केक मलने की कोशिश की, जिससे दो पक्षों के बीच जमकर कहासुनी हो गई। मामला बढ़ने से दो समुदाय के लोग आमने-सामने हो गए।
बीकानेर: बीच सड़क जन्मदिन पार्टी के नाम पर युवकों का उत्पात,दो पक्ष हुए आमने- सामने, आक्रोशित
Trending Videos
विस्तार
Trending Videos
युवकों की बदसलूकी का शिकार हुए युवक ने बताया कि देर रात को वह अपनी बहनों के साथ मंदिर से दर्शन करके लौट रहा था, इस दौरान इन युवाओं को ने उसकी बहन के साथ अभद्रता की और उसे रोककर मारपीट की उसका मोबाइल भी छीन लिया। घटना की सूचना मिलने पर बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारी भी मौके पर पहुंच गए और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए। मौके पर मौजूद लोगों ने घटना की सूचना नया शहर पुलिस को दी। मौके पर पहुंचे सीओ सदर श्रवणदास संत ने लोगों से समझाइश कर आरोपियों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया तब जाकर लोगों ने धरना उठाया। पुलिस ने इस मामले में दो युवकों को राउंड अप किया है।