Sim Card पर सरकार का बड़ा एक्शन, 6.69 लाख मोबाइल नंबर हुए ब्लॉक, जानें वजह – India TV Hindi

Must Read

Image Source : फाइल फोटो
सरकार ने ब्लॉक किए लाखो सिम कार्ड।

अगर आपके मोबाइल या फिर स्मार्टफोन है तो आपके लिए काम की खबर है। दरअसल पिछले कुछ समय में साइबर फ्रॉड और ऑनलाइन स्कैम के मामले तेजी से बढ़े हैं। साइबर क्रिमिनल्स लोगों को ठगने के लिए नए-नए तरीके अपना रहे हैं। इस बीच साइबर फ्रॉड के मामलों पर लगाम लगाने के लिए सरकार भी कड़ाई से नियमों को लागू कर रही है। इसी दिशा में सरकार ने देशभर में 6.69 लाख सिम कार्ड को ब्लॉक कर दिया है। 

बुधवार को सरकार की तरफ से जानकारी दी गई कि लगातार साइबर अपराध के मामलों पर रोक लगाने और साइबर क्रिमिनल्स को नियंत्रित करने के उद्देश्य से 15 नवंबर 2024 तक 6.69 लाख सिम कार्ड को ब्लाक किया गया। इसके साथ ही करीब 1,32,000 आईएमईआई नंबर को भी ब्लॉक किया गया। यह जानकारी महिला और बाल विकास राज्य मंत्री सावित्री ठाकुर ने राज्यसभा में दी। 

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कानून को लागू करने वाली एजेंसियों और न्यायिक अधिकारियों की क्षमता को बढ़ाने के साथ ही सरकार तेजी से बढ़ने वाले ऑनलाइन फ्रॉड और दूसरे साइबर अपराधों पर रोक लगाने की दिशा में तेजी से काम कर रही है। 

एजेंसियों ने बचाए करोड़ों रुपये

सरकार ने बताया कि राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल पर आने वाली शिकायतों में 9.94 लाख शिकायतों का समाधान करके 3,431 करोड़ रुपये से अधिक की बचत करके लोगों को मदद की। केंद्रीय मंत्री ने बताया कि फर्जी कॉल्स को रोकने के लिए भी सरकार इस समय टेलीकॉम कंपनियों के साथ मिलकर काम कर रही है। उन्होंने कहा कि जो कॉल्स देखने में तो ऐसी लगती है कि भारत से आ रही है लेकिन वे अंतरराष्ट्रीय कॉल्स होती है उन्हें भी ब्लॉक किया जा रहा है। 

CyTrain से दी जा रही ट्रेनिंग

केंद्रीय राज्यमंत्री के मुताबिक साइबर अपराधों पर पूरी तरह से लगाम कसने के लिए गृह मंत्रालय की तरफ से CyTrain नामक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म लॉन्च किया है। यह एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जो पुलिस, न्यायिक अधिकारियो को साइबर अपराध से जुड़ी जांच और फॉरेंसिक से जुड़े अलग-अलग कौशल सिखाता है। सरकार के मुताबिक अब तक 98 हजार 698 से अधिक पुलिस अधिकारियों को CyTrain की ट्रेनिंग में शामिल किया जा चुका है। 

tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -