नई दिल्ली. भारतीय शेयर बाजार में आज भी भारी गिरावट के साथ कारोबार शुरू हुआ. फॉर्मा को छोड़कर सभी इंडेक्स में बिकवाली हावी है. मार्केट की इस गिरावट के बीच आज एक आईपीओ की लिस्टिंग हुई जिसने निवेशकों को हैरान कर दिया. दरअसल हेल्थकेयर सर्विस मुहैया कराने वाली कंपनी इन्वेंटुरस नॉलेज सॉल्यूशंस लिमिटेड का शेयर अपने इश्यू प्राइस, 1329 रुपये से करीब 43 प्रतिशत उछाल के साथ बाजार में लिस्ट हुआ. बीएसई पर शेयर 39.65 प्रतिशत की बढ़त के साथ 1,856 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ। बाद में यह 46.13 प्रतिशत चढ़कर 1,942.10 रुपये पर पहुंच गया.
एनएसई पर इसने 42.96 प्रतिशत के उछाल के साथ 1,900 रुपये पर शुरुआत की. कंपनी का बाजार मूल्यांकन 32,282.35 करोड़ रुपये रहा. इन्वेंटुरस नॉलेज सॉल्यूशंस लिमिटेड के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को बोली के अंतिम दिन गत सोमवार को 52.68 गुना अभिदान मिला था.
कंपनी में रेखा झुनझुनवाला की हिस्सेदारी
यह आईपीओ 12 दिसंबर को खुला था और 16 दिसंबर को बंद हुआ. कंपनी ने 2,498 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 1,265-1,329 रुपये प्रति शेयर फिक्स किया था. खास बात है कि इस कंपनी में दिग्गज निवेशक रेखा झुनझुनवाला का पैसा भी लगा है. कंपनी ने बड़े (एंकर) निवेशकों से 1,120 करोड़ रुपये जुटाए हैं. इसके 2,498 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 1,265-1,329 रुपये प्रति शेयर था.
बता दें कि इन्वेंटुरस नॉलेज सॉल्यूशंस लिमिटेड साल 2006 में स्थापित हुई थी. कंपनी हेल्थकेयर इंटरप्राइजेज को प्रशासनिक काम संभालने की सर्विस प्रोवाइड करती है. इससे पहले 18 दिसंबर को विशाल मेगा मार्ट और मोबिक्विक के शेयरों की लिस्टिंग हुई थी. इन दोनों कंपनियों ने भी निवेशकों को लिस्टिंग के दिन अच्छी कमाई कराई थी.
(भाषा से इनपुट के साथ)
(डिस्क्लेमर: आईपीओ और शेयरों में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए पैसा लगाने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें.)
Tags: Business news, IPO, Share marketFIRST PUBLISHED : December 19, 2024, 11:56 IST
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News