नई दिल्ली. फूड डिलीवरी कंपनी स्विगी के शेयर आज दो फीसदी से ज्यादा की तेजी के साथ 590.60 रुपये पर कारोबार कर रहा है. स्विगी शेयर में यह तेजी ब्रोकरेज फर्म जेपी मॉर्गन और बोफा (BOFA) के इस शेयर को खरीदने की सलाह देने के बाद आई है. पिछले एक महीने स्विगी शेयर ने निवेशकों को 43 फीसदी का रिटर्न दिया है. जेपी मॉर्गन ने ‘बाय’ रेटिंग के साथ कवरेज शुरू की है और 730 रुपये प्रति शेयर का टार्गेट प्राइस दिया है. यह शेयर के बीएसई पर 18 दिसंबर को बंद भाव से 26 फीसदी ज्यादा है. स्विगी के शेयर पहले ही अपने IPO प्राइस ₹390 से लगभग 50 फीसदी ऊपर जा चुका है.
जेपी मॉर्गन का कहना है कि स्विगी शेयर में अभी और उछाल की गुंजाइश है. जेपी मॉर्गन की ओर से मिला टार्गेट प्राइस, बाजार में स्विगी के शेयरों के लिए अभी तक का हाइएस्ट टार्गेट प्राइस है. इससे पहले CLSA ने इस शेयर को ‘आउटपरफॉर्म’ रेटिंग के ₹708 रुपये का टार्गेट प्राइस दिया है. जेपी मॉर्गन का कहना है कि स्विगी नए सिरे से फोकस और बेहतर एग्जीक्यूशन के कारण फूड डिलीवरी और क्विक कॉमर्स दोनों क्षेत्रों में विकास कर रही है. शेयर ने अभी तक बीएसई पर 613.35 रुपये का रिकॉर्ड हाई देखा है.
बोफा ने भी दी बाय रेटिंग ब्रोकरेज फर्म BofA ने भी स्विगी शेयर को खरीदने की सलाह दी है. ब्रोकरेज ने इसका टार्गेट प्राइस 690 रुपये तय किया है. ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी का खाद्य वितरण खंड नकदी व्यवसाय के रूप में काम कर रहा है, जबकि क्विक कॉमर्स (QC) एक बहु-वर्षीय थीम है. BofA ने कहा कि क्विक कॉमर्स सेगमेंट में पकड़ बनाने से कंपनी का तेजी से विकास हो सकता है.
गौरतलब है कि स्विगी पर कवरेज करने वाले 11 एनालिस्ट्स में से 6 ने स्टॉक पर ‘बाय’ रेटिंग दी है, 2 ने शेयर को ‘होल्ड’ करने की सलाह दी है जबकि अन्य 3 ने ‘सेल’ रेटिंग दी है. जुलाई-सितंबर 2024 तिमाही में कंपनी का स्टैंडअलोन रेवेन्यू 2146.14 करोड़ रुपये रहा था.
(Disclaimer: यहां बताए गए स्टॉक्स ब्रोकरेज हाउसेज की सलाह पर आधारित हैं. यदि आप इनमें से किसी में भी पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए News18 जिम्मेदार नहीं होगा.)
Tags: Business news, Share market, Stock tipsFIRST PUBLISHED : December 19, 2024, 10:45 IST
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News