क्या अब IPL में नहीं खेलेंगे अश्विन? जानें रिटायरमेंट स्पीच में क्या कुछ कहा-OxBig News Network

Must Read

Ravichandran Ashwin Retirement: रविचंद्रन अश्विन ने अपने 14 साल लंबे इंटरनेशनल करियर का अंत कर दिया है. उन्होंने भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया गाबा टेस्ट के बाद हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में संन्यास का एलान कर दिया है. इस ऐतिहासिक करियर में उन्होंने 700 से अधिक विकेट, 4 हजार से अधिक रन और 6 शतकीय पारी भी खेलीं. मगर लोगों के मन में यह सवाल उमड़ रहा होगा की क्या अश्विन ने IPL से भी रिटायरमेंट ले ली है? क्या अश्विन IPL 2025 में नहीं खेलेंगे? आइए आपको सच्चाई से रूबरू कराते हैं.

गाबा टेस्ट बारिश के कारण रद्द हो गया है, जिसके बाद आर अश्विन ने अपनी रिटायरमेंट स्पीच में कहा, “यह इंटरनेशनल क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में भारतीय प्लेयर के तौर पर मेरा आखिरी दिन है. मैं मानता हूं कि मेरे अंदर अब भी क्रिकेट की भूख बाकी है, इसलिए मैं अब क्लब लेवल क्रिकेट में ही अपनी स्किल्स का प्रदर्शन करना चाहूंगा. मुझे इस सफर में बहुत मजा आया, मैंने रोहित और अन्य साथियों के साथ बहुत सारी यादें साझा की हैं. हालांकि उनमें से कई साथी सालों पहले मेरा साथ छोड़ चुके हैं.”

अश्विन ने आगे बताया, “पुराने खिलाड़ियों में से हम कुछ चुनिंदा प्लेयर्स ही टीम में बचे हैं. मैं मानता हूं कि ये इस लेवल पर मेरे क्रिकेट करियर का अंत है. मैं बहुत सारे लोगों का धन्यवाद करना चाहता हूं. मैं BCCI और अपने सभी साथियों का आभार व्यक्त करता हूं. मैं उनमें से कुछ का नाम लूंगा. रोहित शर्मा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, चेतेश्वर पुजारा, जो मेरे इस सफर के दौरान उच्च स्तरीय क्रिकेटर बने रहे हैं. साथ ही ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम का आभार, जिसने हमेशा प्रतिस्पर्धात्मक क्रिकेट खेला है. मैंने उनके खिलाफ क्रिकेट के खेल को खूब इंजॉय किया.”

क्या IPL में खेलेंगे अश्विन?

अश्विन ने अपनी रिटायरमेंट स्पीच में कहा है कि वो केवल इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट यानी टेस्ट, वनडे और टी20 क्रिकेट से रिटायर हो रहे हैं. वो फ्रैंचाइजी और क्लब क्रिकेट खेलना जारी रखेंगे. याद दिला दें कि IPL 2025 मेगा ऑक्शन में उन्हें चेन्नई सुपर किंग्स ने 9.75 करोड़ रुपये में खरीदा था. ये साल 2015 के बाद पहली बार होगा जब अश्विन CSK के लिए खेल रहे होंगे.

यह भी पढ़ें:

Ashwin Announces Retirement: अश्विन के संन्यास के बारे में पहले से ही जानता था ये खिलाड़ी? ड्रेसिंग रूम में लगाया था गले

sport, sports, sports news, sports news, sports news today, sports news in hindi, cricket, cricket news, cricket news today, hindi news, hindi news today, latest hindi news, latest news update, oxbig, oxbig news, oxbig news today, oxbig news hindi, hindi oxbig

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -