नई दिल्ली. कभी ‘किंग ऑफ गुड टाइम्स’ कहलाने वाले विजय माल्या का आज जन्मदिन है. यूनाइटेड स्पिरिट और किंगफिशर एयरलाइन के चेयरमैन कर चुके विजय माल्या का जन्म 18 दिसंबर 1955 को कोलकाता में हुआ था. किंशफिशर एयरलाइन अब बंद हो चुकी है और यूनाइटेड स्पिरिट कंपनी भी बिक चुकी है. भारतीय बैंकों के 9 हजार करोड़ रुपए लेकर भागे विजय माल्या अब ब्रिटेन में हैं और भारत सरकार उनको भारत लाने के लिए प्रयासरत हैं. एक समय में बॉलीवुड, खेल और कॉर्पोरेट हर जगह विजय माल्या की तूती बोलती थी. 2008 में लगभग ₹72 अरब रुपये की संपत्ति के साथ वे विश्व के 962वें सबसे धनी व्यक्ति बने थे. लेकिन, अब विजय माल्या लगभग सब कुछ खो चुके हैं. उनकी संपत्तियों की वसूली अभी भी चल रही है. हाल ही में, भारत सरकार ने बताया था कि विजय माल्या से कुल ₹22,280 करोड़ की संपत्ति वसूली गई है.
विजय माल्या को शराब कारोबार विरासत में अपने पिता विट्ठल माल्या से मिला था. विजय माल्या ने यूबी समूह का विस्तार किया और इसे एक बहुराष्ट्रीय संगठन बना दिया. उनके नेतृत्व में, समूह ने शराब उद्योग में महत्वपूर्ण सफलताएं हासिल कीं. माल्या ने देश के बड़े संस्थानों से चुनिंदा लोगों को अपने व्यापार में लगाया और शराब के कारोबार को कार्पोरेट में बदल दिया. विजय माल्या ने भारत के अलावा विदेशों में भी कई संपत्तियां खरीदीं. लंदन के सबसे पॉश इलाके में एक घर है. इसे माल्या ने 180 करोड़ रुपये में खरीदा था. इंग्लैंड के हर्टफोर्डशायर में भी माल्या के पास एक आलीशान हवेली है जिसमें विजय माल्या के बेटे ने शादी की थी. 2015 में इसे 116 करोड़ रुपये में खरीदा था.
दो बार की शादी विजय ने 1986 में समीरा त्याबजी से विवाह किया, लेकिन यह रिश्ता 1987 में समाप्त हो गया. इसके बाद, उन्होंने 1993 में रेखा माल्या से दूसरी शादी की, जिससे उनके तीन बच्चे- सिद्धार्थ, लेयन्ना और तान्या हैं. माल्या ने 2002 और 2010 में कर्नाटक से राज्यसभा के लिए स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में चुनाव जीते.
ये गलती ले डूबीमाल्या ने 2003 में किंगफिशर एयरलाइंस की शुरुआत की थी. वह इस एयरलाइंस को सबसे बड़ा ब्रांड बनाने चाहते थे. किंगफिशर को सबसे बड़ी एयरलाइंस बनाने की चाहत में विजय माल्या ने 2007 में पहली लो कॉस्ट एविएशन कंपनी एयर डेक्कन को 1200 करोड़ रुपए में टेकओवर किया. उनका यह फैसला ही उन्हें ले डूबा. हालांकि, माल्या को इसका तत्काल फायदा तो मिला और 2011 में किंगफिशर देश की दूसरी सबसे बड़ी एविएशन कंपनी बन गई.
लेकिन, बाद में एयर डेक्कन को लेकर माल्या यह तय नहीं कर पाए कि उसका संचालन किस तरीके से करना है. कंपनी लगातार घाटे में जाने लगी. एयर डेक्कन तो डूबी ही साथ ही इसने किंगफिशर पर भी ताला लगवा दिया. एयरलाइंस को चलाने को माल्या ने बहुत ज्यादा कर्ज लिया. अक्टूबर 2012 में किंगफिशर एयरलाइंस बंद हो गई. तब तक माल्या पर कर्ज इतना बढ़ चुका था कि वे उसे चुका नहीं सकते थे और वे देश छोड़कर भाग गए.
Tags: Business news, Vijay MallyaFIRST PUBLISHED : December 18, 2024, 09:23 IST
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News