6000 KM लंबा इलेक्ट्रिक हाईवे, जानिए देश में कहां बनेंगी ऐसी सड़कें

Must Read

Electric Highway: देश में आने वाले सालों में इलेक्ट्रिक हाईवे तैयार किए जाएंगे. केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने CNBC-TV18 इंडिया बिजनेस लीडर अवॉर्ड में कहा है कि सरकार दिल्ली से जयपुर तक इलेक्ट्रिक हाईवे बनाने की योजना बना रही है. लेकिन, क्या आप जानते हैं इलेक्ट्रिक हाईवे या एक्सप्रेसवे कैसे होते हैं, यहां पर क्या सुविधाएं मिलती हैं. आइये आपको इलेक्ट्रिक हाईवे से जुड़ी विशेषताओं के बारे में बताते हैं.

क्या होते हैं इलेक्ट्रिक हाईवे

इलेक्ट्रिक हाईवे, ऐसा रोड नेटवर्क है जो विशेष रूप से इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए डिज़ाइन किया जाता है और यहां सड़क पर चार्जिंग इंफ्रा की सुविधा होती है. हाईवे पर आम तौर पर इलेक्ट्रिक वाहन के लिए लंबी दूरी की यात्रा को अधिक सुविधाजनक बनाने के लिए रोड पर चार्जिंग स्टेशन या सिस्टम की सुविधा होती है.

-खास बात है कि यह चार्जिंग इंफ्रा रेलवे जैसे होगा. आपने देखा होगा कि ट्रेन कैसे ऊपर लगे तार के साथ चलती है, वैसा ही कुछ ट्रक और अन्य गाड़ियों के साथ होगा. भविष्य में ट्रेन की तरह ट्रक समेत अन्य वाहनों पर पेंट्रो लगे होंगे. ये वाहन के इंजन को पावर सप्लाई करेंगे.

-इलेक्ट्रिक हाईवे को दिल्ली से जयपुर के बीच डेवलप किए जाने की योजना है. हाईवे पर इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए अलग से एक लेन को विकसित किया जाएगा.

-इलेक्ट्रिक हाईवे का सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि इससे ईंधन की बहुत बचत होगी. इसके अलावा, इलेक्ट्रिक हाईवे पर सोलर एनर्जी और स्टेट ग्रिड के इस्तेमाल से सड़क के किनारे लाइट की व्यवस्था की जाएगी.

– इलेक्ट्रिक हाईवे पर ओवरहैड वायर्स ( रोड के ऊपर लगे बिजली के तार) के जरिए वाहनों को इलेक्ट्रिसिटी मिलती है. इससे फायदा यह होता है कि गाड़ियों को चार्जिंग स्टेशनों पर रुककर चार्ज नहीं करना होता है. ट्रेनों की तरह गाड़ियों पर भी पेंट्रोग्राफ लगाया जाता है.

क्या है सरकार की योजना

ईटी की एक रिपोर्ट के अनुसार, सरकार इंटरसिटी पब्लिक ट्रांसपोर्ट के इलेक्ट्रिफिकेशन के माध्यम से पेट्रोल-डीजल की खपत और प्रदूषण को कम करने के लिए एक बड़े प्रोजेक्ट पर काम कर रही है. इस बड़ी पहल के हिस्से के रूप में सरकार ‘स्वर्णिम चतुर्भुज हाईवे’ पर इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए राजमार्ग विकसित करने की योजना बना रही है. ईटी के सूत्रों की मानें तो देशभर में केंद्र का लक्ष्य 6,000 किलोमीटर इलेक्ट्रिक हाईवे बनाने का लक्ष्य है.

दुनिया में जर्मनी और स्वीडन में ट्रकों और बसों के लिए ऐसे हाईवे बनाए जा चुके हैं. भारत में इलेक्ट्रिक हाईवे का यह प्रोजेक्ट रोड इंफ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में गेमचेंजर साबित हो सकता है. क्योंकि, इससे ऊर्जा की बचत होगी, साथ ही प्रदूषण से भी निजात मिलेगी और ट्रांसपोर्टेशन आसान हो जाएगा.
Tags: Delhi Meerut Expressway, Expressway New Proposal, Union Minister Nitin GadkariFIRST PUBLISHED : December 17, 2024, 11:15 IST

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -