Nuclear Power Countries : दुनिया में आज कुछ ही देश हैं जो कि परमाणु संपन्न देश में गिने जाते हैं. अल-जजीरा के मुताबिक, अमेरिका, रूस, बिट्रेन, चीन, भारत समेत करीब 32 देश ऐसे हैं जो कि परमाणु संपन्न देश हैं. हालांकि, अगर बात बांग्लादेश की करें तो रूस की सहायता से बांग्लादेश दुनिया का 33वां परमाणु संपन्न देश बनने की ओर अग्रसर है.
अल-जजीरा के मुताबिक, बांग्लादेश ने रूस की राज्य स्वामित्व वाली परमाणु कंपनी रोसाटॉम के सहयोग से देश का पहला परमाणु बिजली संयंत्र रोपूर, पबना जिले में स्थापित किया है. इन दोनों परमाणु बिजली संयंत्रों के निर्माण कार्य साल 2017 से हीं शुरू हो गया था. जिसमें संयंत्र की पहली यूनिट का निर्माण 30 नवंबर 2017 और दूसरे संयंत्र के निर्माण की शुरुआत 14 जुलाई, 2018 से शुरू हो गया था.
बांग्लादेश में 12.65 बिलियन डॉलर की इस परमाणु परियोजना का 90% हिस्सा एक रूसी ऋण से फाइनेंस किया गया है, जिसे 10 सालों की ग्रेस पीरियड के साथ 28 वर्षों के भीतर चुकाना है.
बांग्लादेश परमाणु क्षेत्र में एक नया देश है
IAEA (International Atomic Energy Agency) ने कहा था कि बांग्लादेश परमाणु ऊर्जा क्षेत्र में एक नया देश है, जहां दो पावर रिएक्टरों का निर्माण चल रहा है. ये दोनों यूनिट्स पानी से ठंडा होने वाले और पानी से नियंत्रित रिएक्टर है, जिनकी 2025 तक व्यावसायिक संचालन होने की उम्मीद है.
अक्टूबर 2023 को रूस से बांग्लादेश पहुंचा परमाणु ईंधन
वर्ल्ड न्यूक्लिर न्यूज के मुताबिक, 5 अक्टूबर, 2023 को बांग्लादेश ने परमाणु बिजली संयंत्र के लिए रूस से यूरेनियम ईंधन की डिलीवरी प्राप्त की थी. जिसके बाद वह परमाणु ऊर्जा उत्पादन करने वाले देशों की गिनती में 33वां देश बनने की ओर अग्रसर है.
5 अक्टूबर, 2023 को यूरेनियम ईंधन के बांग्लादेश पहुंचने के बाद IAEA प्रमुख राफेल मारियानो ग्रॉसी ने अपने संबोधन में कहा था कि बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने बांग्लादेश के परमाणु ऊर्जा हासिल करने के सपने को पूरा किया. इसके अलावा उन्होंने शेख हसीना को बधाई भी दी थी.
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News