Isak Andic Death : नहीं रहे जारा के पसीने छुड़ाने वाले इसाक एंडिक

Must Read

नई दिल्‍ली. दिग्गज फैशन कंपनी, मैंगो के संस्थापक इसाक एंडिक की एक पहाड़ी से गिरकर मौत हो गई है. 71 साल के एंडिक बार्सिलोना के पास एक साल्निट्रे की कोलबैटो गुफाओं एरिया में पहाड़ से 320 फीट गहरी खाई में गिर गए. उन्होंने 1984 में अपने भाई के साथ मिलकर स्पेन के बार्सिलोना में मैंगो ब्रांड की स्थापना की थी. मैंगो मशहूर फैशन ब्रांड ‘जारा’ की प्रतिद्वंद्वी है और स्‍पेन में इसे कडी टक्‍कर दे रही है. फोर्ब्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी के गैर-कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में काम करने वाले एंडिक की कुल संपत्ति 4.5 बिलियन डॉलर कंपनी है. मैंगो के 120 से अधिक देशो में स्टोर हैं. 2023 में कंपनी की बिक्री 3.2 बिलियन अमरीकी डॉलर को पार कर गई थी.

इशाक एंडिक का जन्‍म इंस्‍तांबुल में हुआ था. इशाक जब 14 साल के थे, तब उनका परिवार तुर्की से भागकर स्‍पेन चला गया. 1984 में उन्‍होंने अपने भाई नाहमन एंडिक के साथ बार्सिलोना में एक स्‍टोर खोला. यह स्‍टोर खूब चला और एक साल के भीतर ही इशाक पांच फैशन स्‍टोर के मालिक बन गए. 1988 आते-आते कंपनी के स्‍पेन में 13 सेल्‍स आउटलेट्स हो गए. 1992 में कंपनी ने पुतर्गाल में दो स्‍टोर खोलकर स्‍पेन से बाहर कदम रखा. आज मैंगो ब्रांड के 120 देशों में 2700 से भी ज्‍यादा स्‍टोर हैं.

70 फीसदी महिला कर्मचारी मैंगो में 15000 कर्मचारी काम करते हैं. इनमें से 70 फीसदी महिला कर्मचारी हैं. मैंगो युवा और प्रोफेशनल्‍स को ज्‍यादा टार्गेट करती है. उन्‍हीं की जरूरतों और आकांक्षाओं के अनुरूप यह उत्‍पाद बनाती है. खास बात यह है कि मैंगो अपने प्रोडक्‍ट के कांसेप्‍ट से लेकर उसके निर्माण में केवल दो-तीन सप्‍ताह का समय ही लगाती है. यह ब्रांड जैकेट, कोट, सूट, स्वेटर, ब्लाउज, जेगिंग, शर्ट, ट्राउजर, डेनिम जींस, स्कर्ट, टॉप, पोलो शर्ट, अधोवस्त्र, बैग, जूते आदि का उत्पादन कर रहा है.

ऐसे रखा मैंगो नाम इशाक ने अपने ब्रांड का नाम मैंगो इसलिए रखा था क्‍योंकि इसका उच्‍चारण सभी भाषाओं में समान है. मैंगो नाम से वे पहल बार फिलिपींस की यात्रा के दौरान रूबरू हुए थे. खास बात यह है कि सालाना करीब 3.2 बिलियन अमरीकी डॉलर की बिक्री करने वाली मैंगो कंपनी के पास अपना कोई फैक्‍टरी नहीं है. यह अपना सारा माल थर्ड पार्टी वेंडर से ही बनवाती है.
Tags: Business news, Successful business leadersFIRST PUBLISHED : December 15, 2024, 08:48 IST

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -