Lava O3 Pro: 7 हजार से कम में धांसू फोन लॉन्च, 50MP कैमरा और AI लैंस से लैस

Must Read

नई दिल्ली. भारतीय स्मार्टफोन ब्रांड Lava ने भारत में अपने नए एंट्री-लेवल स्मार्टफोन Lava O3 Pro को लॉन्च कर दिया है. यह स्मार्टफोन किफायती कीमत और शानदार फीचर्स के साथ पेश किया गया है.

खास बात यह है कि यह फोन 50MP कैमरा, 5000mAh बैटरी और UniSoC प्रोसेसर जैसे प्रीमियम फीचर्स के साथ आता है, जिसकी कीमत मात्र 6,999 रुपये रखी गई है. आइए जानते हैं इस स्मार्टफोन के फीचर्स और कीमत के बारे में विस्तार से.

Lava O3 Pro की कीमतलावा ने इस फोन को 4GB RAM और 128GB स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया है. भारत में इसकी कीमत 6,999 रुपये रखी गई है. Lava O3 Pro ऑनलाइन शापिंग प्लेटफाॅर्म Amazon पर बिक्री के लिए उपलब्ध है. ग्राहक इसे तीन आकर्षक कलर ऑप्शन- ग्लॉसी ब्लैक, ग्लॉसी पर्पल, और ग्लॉसी वॉइट में खरीद सकते हैं.

Lava O3 Pro के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्सLava O3 Pro में 6.56-इंच का HD+ LCD डिस्प्ले दिया गया है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है. इसमें सेंटर पंच-होल कटआउट है, जिससे इसका लुक प्रीमियम लगता है.

यह स्मार्टफोन UniSoC T606 प्रोसेसर पर चलता है, जो सामान्य उपयोग और मल्टीटास्किंग दोनों के लिए बेहतर है. फोन में 4GB RAM और 128GB की इंटरनल स्टोरेज मिलती है, जिसे माइक्रो SD कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है.

ऑपरेटिंग सिस्टम और कैमरा सेटअपयह फोन Android 14 पर काम करता है, जो लेटेस्ट यूजर इंटरफेस और फीचर्स ऑफर करता है. Lava O3 Pro में शानदार डुअल रियर कैमरा सेटअप है. इसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा AI लेंस फीचर के साथ दिया गया है. फ्रंट में 8MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है, जो हाई-क्वालिटी सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए परफेक्ट है.

बैटरी और चार्जिंगफोन में 5000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जो दिनभर का बैकअप दे सकता है. यह स्मार्टफोन 10W चार्जिंग सपोर्ट करता है और चार्जर बॉक्स के साथ मिलता है.

कनेक्टिविटी और सिक्योरिटीLava O3 Pro में 4G सपोर्ट, टाइप-C चार्जिंग पोर्ट और 3.5mm ऑडियो जैक दिया गया है. सिक्योरिटी के लिए फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है.
Tags: Smartphone, Tech news hindiFIRST PUBLISHED : December 14, 2024, 18:19 IST

tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -