Watch: ढलान में उतरना सीख रहा है टेस्ला का रोबोट, वीडियो देखकर लोग हैरान

Must Read

Tesla Robot Optimus Video: आज के दौर में टेक्नोलॉजी में लगातार सुधार होते आ रहे हैं. कुछ समय पहले तक असंभव से लगने वाले काम आज टेक्नोलॉजी के विकास के कारण तेजी से हो रहे हैं. ऐसा ही एक सुधार रोबोटिक्स के क्षेत्र में आया है. हाल ही में टेस्ला के ऑप्टिमस रोबोट का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह ढलान में उतरना सीख रहा है. इस वीडियो को देखकर रोबोटिक्स के क्षेत्र में आए बदलाव को समझा जा सकता है. यह वीडियो अमेरिकी अरबपति एलन मस्क की कंपनी टेस्ला मोटर्स के आधिकारिक हैंडल से पोस्ट किया गया है.
वीडियो में क्या दिख रहा है?
इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए इस वीडियो में दिख रहा है कि पहले प्रयास में ढलान में उतरते हुए रोबोट लड़खड़ा जाता है और वह गिरते-गिरते बचता है. अगले प्रयास में वह थोड़ा लड़खड़ाता है, लेकिन आसानी से उतर जाता है. उससे अगले प्रयास में वह आसानी से नीचे आ जाता है. आगे वीडियो में दिखाया गया है कि रोबोट बिना किसी खास परेशानी के चढ़ाई पर चढ़ रहा है.टेस्ला मोटर्स ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा है, ‘इंसान की तरह चलने के लिए आपको पहले इंसान की तरह लड़खड़ाना सीखना होगा.’
वीडियो पर लोग दे रहे अलग-अलग रिएक्शन

ऑप्टिमस रोबोट का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. अकेले इंस्टाग्राम पर ही अब तक इसे करीब 60 लाख बार देखा जा चुका है और इसे करीब 2.3 लाख लाइक्स मिल चुके हैं. वीडियो के कमेंट में कुछ लोग रोबोट का मजाक बना रहे हैं तो कुछ इसे भविष्य की गंभीर चीज के तौर पर देख रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि एक दिन आएगा, जब यह मजाक नहीं रहेगा, वहीं दूसरे ने लिखा कि रोबोट का काम इंसानो की तरह दिखना और काम करना नहीं है. उनका उद्देश्य केवल और केवल काम करना होगा. 

tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -