ट्रंप का न्योता, US-चीन में शुरू हुआ माइंड-गेम, हां किया तो फंस जाएंगे जिंगपिन

Must Read

Donald Trump News: राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप के शपथ ग्रहण के लिए अमेरिका की तरफ से चीन के राष्‍ट्रपति शी जिनपिंग को भी न्‍योता भेजा गया है. एक तरफ ट्रंप ने सत्‍ता में आते ही चीन पर कड़े प्रतिबंध लगाने की धमकी दी है. वहीं, दूसरी तरफ अमेरिका के होने वाले राष्‍ट्रपति ने दोस्‍ती की नई पहल करते हुए जिनपिंग को निमंत्रण भेज दिया है. ऐसे में चीन की सरकार भी इस निमंत्रण को लेकर असमंजस की स्थिति में है. चीन की तरफ से ना तो इसपर हामी भरी गई है और ना ही वो इस न्‍योते को अस्‍वीकार करने की बात कह रहे हैं. फिलहाल चीनी विदेश मंत्रालय ने इसे लेकर चुप्‍पी साध ली है.

दरअसल, दोनों ही देश डोनाल्‍ड ट्रंप के शपथग्रहण समारोह को लेकर माइंड-गेम खेल रहे हैं. चीन को यह अच्‍छे से पता है कि अमेरिका की तरफ से अगर नए टेरिफ लगाए गए थे इससे उनकी अर्थवयवस्‍था को भारी नुकसान हो सकता है. दूसरी तरफ ट्रंप भी यह अच्‍छे से जानते हैं कि चीन उनके कदम के बाद जवाबी एक्‍शन लेगा और पिछले कार्यकाल की तरफ फिर से दोनों देशों में ट्रेड-वार की स्थिति पैदा हो जाएगी. एक कहावत हैं ना कि “अपने दोस्तों को करीब रखो, लेकिन अपने दुश्मनों को और भी करीब रखो”. ऐसा लगता है कि अमेरिका के भावी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प फिलहाल चीन को लेकर इसी पर चलते नजर आ रहे हैं.

अंदर क्‍या चल रहा है खेल?
20 जनवरी को वाशिंगटन डीसी में ट्रंप का शपथ ग्रहण समारोह होना है. ताजा रिपोर्ट बताती है कि राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने इस निमंत्रण को विनम्रतापूर्वक अस्वीकार कर दिया है. यह पहला मौका है जब किसी अमेरिकी राष्‍ट्रपति के शपथ ग्रहण में विदेशी नेता को आमंत्रित किया गया है. शी जिनपिंग ने मंगलवार को ट्रम्प के राष्ट्रपति बनने के बाद टैरिफ, व्यापार और तकनीकी वार पर चेतावनी दी थी. उन्‍होंने कहा था कि अब फिर ट्रेड वार हुआ तो इससे किसी को फायदा नहीं होगा. उधर, डोनाल्ड ट्रम्प ने कार्यभार संभालने के बाद चीन पर नए टैरिफ लागू करने की कसम खाई थी. एक तरफ जुबानी जंग और दूसरी तरफ ट्रंप के शपथ ग्रहण में न्‍योता, दोनों चीजें असामान्य लगती हैं.

शी जिनपिंग पर ट्रंप का डबल गेम!
ट्रम्प ने जिनपिंग के बारे में अपने विचारों को लेकर कभी गर्म तो कभी ठंडा किया है – एक अवसर पर उन्हें चीनी राष्‍ट्रपति को “एक शानदार व्यक्ति” कहा था. वहीं दूसरे मौके पर वो उन्‍हें दुश्मन बता चुके हैं. ट्रम्प ने कहा था, “वह 1.4 बिलियन लोगों को लोहे की मुट्ठी से नियंत्रित करते हैं. मेरा मतलब है, वह एक शानदार व्यक्ति हैं, चाहे आपको यह पसंद हो या न हो.” लेकिन दो अन्य इंटरव्‍यू साक्षात्कारों में उन्होंने जिनपिंग को दुनिया के लिए सबसे बड़ा ख़तरा कहा और चीन को इस सदी का ख़तरा करार दिया था.

Tags: America News, China news, Donald Trump

global politics, world politics, politics news, hindi news, latest hindi news, hindi news today, latest hindi news, oxbig, oxbig news, oxbig news network, oxbig news hindi, hindi oxbig, oxbig hindi

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -