खरमास से पहले सोने के भाव ठहरे, चांदी में जबरदस्त तेजी, जानें ताजा रेट

Must Read

अभिषेक जायसवाल/ वाराणसी: खरमास की शुरुआत होने वाली है. खरमास से पहले सर्राफा बाजार में काफी उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है. यूपी के वाराणसी में शुक्रवार (13 दिसम्बर) को सोने की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ. वहीं बात चांदी की करें तो उसकी कीमत में शुक्रवार को उछाल आया है. बाजार खुलने के साथ चांदी 1000 रुपये प्रति किलो महंगी हुई है. बताते चलें कि सोने चांदी की कीमतें हर दिन टैक्स और उत्पाद शुल्क के कारण घटती बढ़ती रहती है.

शुक्रवार को सर्राफा बाजार में 24 कैरेट सोने की कीमत स्थिर रही. बाजार में सोने का भाव 79620 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा.  इसके पहले 12 दिसम्बर को भी इसकी यही कीमत थी. वहीं बात 22 कैरेट सोने के कीमत की करें तो बाजार में उसका भाव 73000 रुपये प्रति 10 ग्राम रही. इसके पहले 12 दिसम्बर को भी इसका यही भाव था.

ये है 18 कैरेट सोने की कीमत

इन सब के अलावा बात 18 कैरेट सोने की करें तो शुक्रवार को बाजार में उसकी कीमत 59730 रुपये प्रति 10 ग्राम हो रही. बता दें कि सोने की खरीदारी से पहले उसकी शुद्धता जरूर जांचनी चाहिए. 24 कैरेट सोना सबसे शुद्ध माना जाता है. इसके खरीदते समय हॉलमार्क भी देखना चाहिए.

चांदी के कीमतों में आया उछालसोने के अलावा बात चांदी के कीमत की करें तो शुक्रवार को उसकी कीमत में 1000 रुपये प्रति किलो की तेज आई. जिसके बाद उसका भाव 96500 रुपये प्रति किलो हो गया.  इसके पहले 12 दिसम्बर को इसका भाव 95500 रुपये प्रति किलो था.

आगे जारी रहेगा उतार चढ़ाव

वाराणसी के सर्राफा कारोबारी संतोष कुमाफ अग्रवाल ने बताया कि  बीते दो दिन सोने की कीमतों में बड़ी तेजी के बाद अब उसकी कीमतें ठहरी है.उम्मीद है आने वाले दिनों में इसकी कीमतों में थोड़ी कमी आएगी. वहीं चांदी के भाव भी थोड़े नरम पड़ सकतें है.
Tags: Gold Price Today, Hindi news, Local18FIRST PUBLISHED : December 13, 2024, 10:53 IST

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -