माइंड ब्‍लोइंग है ऐपल का iOS 18.2! जैसी कहोगे वैसी इमोजी बनाएगा ये फीचर

Must Read

नई दिल्‍ली. दुनिया की सबसे बड़ी मोबाइल कंपनी ऐपल ने अपने आईफोन के लिए नया सॉफ्टवेयर लांच किया है. ऐपल ने घोषणा की है कि iOS 18.2 को कई कमाल के फीचर के साथ लांच किया गया है. यह ऑपरेटिंग सिस्‍टम सिर्फ आईफोन 15 और 16 सीरीज के फोन में चलेगा. आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) से लैस यह एडवांस ऑपरेटिंग सिस्‍टम आपके फोन इस्‍तेमाल के अनुभव को कई गुना बढ़ा देगा. इस ऑपरेटिंग सिस्‍टम को भारत में भी यूज किया जा सकेगा.

ऐपल का यह नया फीचर आईफोन और आईपैड के लेटेस्‍ट वर्जन में चलेगा. इसमें विजुअल इंटेलीजेंस, एआई फीचर से लैस इमेज प्‍लेग्राउंड, जेनमोजी और भी बहुत कुछ मिलेगा. ये सभी फीचर कमाल के हैं, जिन्‍हें अभी तक किसी मोबाइल में इस्‍तेमाल नहीं किया गया है. इसमें एक ऐसा फीचर है जो आपको नेक्‍स्‍ट लेवल तकनीक का अनुभव कराएगा. ऐपल के इस नए ऑपरेटिंग सिस्‍टम में लेयर्ड रिकॉर्डिंग का फीचर है, जो आपको म्‍यूजिक के साथ अपनी आवाज रिकॉर्ड करने की सुविधा देगा.

यूट्यूबर्स के लिए वरदान है यह तकनीकसबसे पहले बात करते हैं लेयर्ड रिकॉर्डिंग की. अगर आप कंटेंट क्रिएटर हैं, म्‍यूजिशियन या पॉडकॉस्‍ट होस्‍ट हैं तो यह फीचर आपके लिए किसी वरदान से कम नहीं है. यह फीचर वाइस मेमो ऐप के जरिये आपको कई आवाजें एक के ऊपर रिकॉर्ड करने की सुविधा देता है. इसके जरिये आप कोई भी म्‍यूजिक बजाकर उसे अपने आईफोन के स्‍पीकर के जरिये सुन सकते हैं. इसके जरिये वाइस ओवर देने के साथ आप उसमें म्‍यूजिक भी मिक्‍स कर सकते हैं.

आर्किटेक्‍चर बना देगा इमेज प्‍लेग्राउंडऐपल एआई फीचर में इमेज प्‍लेग्राउंड भी है, जो टेक्‍स्‍ट के जरिये इमेज बनाने की सुविधा देता है. यह कमाल का फीचर है, जो आपके कहे अनुसान किसी भी चीज की इमेज बनाकर दे देगा. इसके जरिये आप एनीमेशन और इलस्‍ट्रेशन दोनों ही बना सकते हैं. बस आप ऐपल पेंसल उठाइये और जो भी खिलेंगे या रफली ड्रॉ करेंगे, यह फीचर उसकी कूल इमेज बनाकर दे देगा. है न कमाल का फीचर. इसके जरिये आप घर का डिजाइन या कुछ भी ऐसा जो आपकी कल्‍पना में हैं, एक खूबसूरत तस्‍वीर में उकेर सकते हैं.

जिमोजी बनाएगा पर्सनलाइज्‍ड इमोजीऐपल ने पहली बार ऐसा फीचर दिया है, जो आपकी भावनाओं को इमोजी में बदल सकता है. नए ऑपरेटिंग सिस्‍टम में जिमोजी नाम से एक फीचर है, जो आप जैसा कहेंगे वैसी ही इमोजी बनाकर दे देगा. इसके लिए आपको टेक्‍स्‍ट के जरिये कमांड देना होगा और जो भी आप लिखेंगे, उसी आधार पर यह फीचर आपको हूबहू इमोजी बनाकर दे देगा. तो, अब क्‍यों घिसी-पिटी और पुरानी इमोजी बनाई जाए, जब इस फीचर से आप बिलकुल नई और अपने मन की इमोजी बना सकते हैं.
Tags: Apple Latest Phone, Business news, New IphoneFIRST PUBLISHED : December 13, 2024, 08:02 IST

tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -