Image Source : FILE
Google Updates
Google ने दुनियाभर के करोड़ों यूजर्स के लिए नया प्रावइवेसी फीचर जारी किया है। अब Android यूजर्स को चोरी-छिपे ट्रैक नहीं किया जा सकेगा। इस अपडेट के आने से यूजर्स स्मार्टफोन से लोकेशन अपडेट्स को अपने हिसाब से पाउज कर सकेंगे। यह अपडेट यूजर्स को छिपे हुए ट्रैकर्स की पहचान करके उसे डिसेबल करने की आजादी देगा। इस फीचर की मदद से छिपे हुए टैग्स को Find My Device से पकड़ा जा सकेगा।
कंपनी ने अपने इस फीचर का नाम टेम्पोररी पाउज लोकेशन रखा है। गूगल ने अपने ब्लॉग पोस्ट में बताया है कि यूजर्स अब अपने डिवाइस की लोकेशन को पाउज कर सकेंगे ताकि उनकी प्राइवेसी बनी रहे। यह फीचर फाइंड माई डिवाइस नेटवर्क पर लोकेशन को अगले 24 घंटों के लिए अपडेट नहीं करेगा। इस तरह से चोरी-छिपे ब्लूटूथ ट्रैकर्स के जरिए यूजर को ट्रैक नहीं किया जा सकेगा।
गूगल ने बताया कि यूजर्स के पास यह विकल्प रहेगा कि वो अनजान ब्लूटूथ ट्रैकर को डिसेबल कर सकेंगे। खास तौर पर किसी को स्टॉक यानी पीछा करने के लिए लगाए जाने वाले टैग्स को इस फीचर के जरिए डिसेबल कर दिया जाएगा। गूगल ने अपने ब्लॉक में इस फीचर को कैसे इस्तेमाल करेंगे यह भी समझाया है। यूजर्स अपने Android स्मार्टफोन में पाइंड नियरबाई फीचर को एक्सेस कर सकेंगे।
इस तरह करें यूज
इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स को अपने स्मार्टफोन को अपडेट करना होगा।
इसके बाद फोन की सेटिंग्स में जाएं।
यहां आपको सेफ्टी एंड इमरजेंसी का ऑप्शन मिलेगा। उस पर टैप करें और आगे बढे़।
इसके बाद Unknown Tracker Alerts पर टैप करें।
इस तरह से आपके आस-पास के छिपे ट्रैकर्स को आप देख सकेंगे।
गूगल ने फिलहाल इस फीचर को फेजवाइज रोल आउट किया है। ऐसे में अगर आपके फोन में यह अपडेट नहीं आया है, तो आपको कुछ दिन तक इंतजार करना होगा। जल्द ही, आप अपने फोन में भी यह फीचर मिलने लगेगा।
tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network
English News