PM Modi Visit to Prayagraj: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के प्रयागराज का दौरा करेंगे. इस दौरान वे 6,670 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे और संगम तट पर पूजा-अर्चना करेंगे. प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने एक बयान में यह जानकारी दी है. पीएमओ के अनुसार, प्रधानमंत्री दोपहर करीब 12:15 बजे संगम तट पर पूजा करेंगे और इसके बाद अक्षय वट वृक्ष, हनुमान मंदिर तथा सरस्वती कूप में दर्शन करेंगे.
प्रधानमंत्री दोपहर डेढ़ बजे महाकुंभ 2025 प्रदर्शनी स्थल का भ्रमण करेंगे. इसके बाद वह दोपहर 2 बजे प्रयागराज में 6,670 करोड़ रुपये से अधिक की कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शुरुआत करेंगे. महाकुंभ 2025 के लिए प्रधानमंत्री जिन परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे. इस परियोजना में 10 नए रोड ओवर ब्रिज, स्थायी घाट, रिवरफ्रंट रोड और अन्य रेल और सड़क परियोजनाएं शामिल हैं.
गंगा स्वच्छता और बुनियादी ढांचा परियोजनाएं
प्रधानमंत्री गंगा नदी को निर्मल और स्वच्छ बनाए रखने के लिए कई परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे. इनमें गंगा नदी की ओर जाने वाले छोटे नालों का अवरोधन, दिशा परिवर्तन और उपचार शामिल है, ताकि नदी में अशोधित जल का निर्वहन न हो. इसके अलावा, वे पेयजल और बिजली से जुड़ी कई बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का भी उद्घाटन करेंगे.
धार्मिक पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा
प्रधानमंत्री भारद्वाज आश्रम गलियारा, श्रृंगवेरपुर धाम गलियारा, अक्षय वट गलियारा और हनुमान मंदिर गलियारा जैसी परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे. पीएमओ के अनुसार, इन परियोजनाओं से भक्तों को एक स्थल से दूसरे स्थल पर जाने में आसानी होगी और आध्यात्मिक पर्यटन को भी प्रोत्साहन मिलेगा.महाकुंभ मेला 2025 के लिए प्रधानमंत्री कृत्रिम मेधा आधारित चैटबॉट भी लॉन्च करेंगे. यह चैटबॉट महाकुंभ के कार्यक्रमों से जुड़ी जानकारी और मार्गदर्शन प्रदान करेगा. महाकुंभ का आयोजन 13 जनवरी से 26 फरवरी 2025 तक होगा.
ये भी पढ़ें:
‘कॉमेडी किंग हैं राहुल गांधी’, संसद में मोदी और अडानी के मुखौटे वाले इंटरव्यू पर भाजपा नेता का कांग्रेस पर निशाना
india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi
ENGLISH NEWS