नई दिल्ली. जब भी आप लोन लेने या क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए जाते हैं तो बैंक आपका सिबिल (CIBIL) या क्रेडिट स्कोर (Credit Score) देखता है. लेकिन इसके अलावा भी अच्छे क्रेडिट स्कोर के कई फायदे मिलते हैं. अच्छा क्रेडिट स्कोर से आपको लोन पर ब्याज दरों में रियायत मिलती है. इंश्योरेंस कंपनियां भी अच्छे क्रेडिट स्कोर वाले लोगों को प्रीमियम में रियायत दे रही हैं.
आसानी से अप्रूव होगा लोनअच्छे सिबिल या क्रेडिट स्कोर वाले लोगों के लोन अप्रूवल में तेजी आती है. ऐसे लोगों को बैंक कम रिस्की मानते हैं. ऐसे ग्राहकों कई बार प्री अप्रूवल लोन भी मिल जाता है.
कम ब्याज दर पर लोनअच्छे सिबिल या क्रेडिट स्कोर वाले लोगों को कम ब्याज दर पर लोन मिल सकता है. इसके अलावा कम ब्याज दर पर आपको क्रेडिट कार्ड भी मिल सकता है.
इंश्योरेंस प्रीमियम पर छूटमनीकंट्रोल से बात करते हुए चंडीगढ़ के रहने वाले अंकित मित्तल ने बताया कि अक्टूबर में वह अपनी कार का इंश्योरेंस रिन्यू कराना चाहते थे. चूंकि वह अपने सभी बिल समय पर चुकाते हैं तो उनका क्रेडिट स्कोर 800 से ज्यादा है. इंश्योरेंस कंपनी की वेबसाइट के जरिए पॉलिसी रिन्यू कराते वक्त जब उन्हें प्रीमियम पर डिस्काउंट मिला तो उनकी खुशी का ठिकाना न रहा. उन्हें प्रीमियम पर 15 फीसदी डिस्काउंट मिला था.
मिलेगी अच्छी नौकरीअच्छा सिबिल स्कोर अच्छी नौकरी दिलाने में मदद करता है. खासकर खासकर बैंकिंग, फाइनेंशियल सर्विसेज और इंश्योरेंस (BFSI) से जुड़ी नौकरियों में आपका क्रेडिट स्कोर चेक किया जाता है. अहमदाबाद के 32 साल के प्रणव गुप्ता को एक प्राइवेट बैंक से इंटरव्यू के लिए कॉल आई. कंपनी ने उनका क्रेडिट स्कोर और क्रेडिट हिस्ट्री रिव्यू करने के लिए उनकी सहमति मांगी. बाद में बैंक के एचआर डिपार्टमेंट ने उन्हें बताया कि उनकी हायरिंग में उनके क्रेडिट स्कोर को भी देखा जाएगा. बाद में प्रणव को पता चला कि उनके 800 से ज्यादा क्रेडिट स्कोर ने उन्हें नौकरी दिलाने में मदद की.
Tags: Credit card, Insurance PolicyFIRST PUBLISHED : December 12, 2024, 16:38 IST
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News