नई दिल्ली. अगली बार आप जब धौलपुर ग्वालियर होते हुए दिल्ली या भोपाल ट्रेन से जाएंगे तो आप कम समय में पहुंच सकेंगे. स्टापेज के अलावा बीच रास्ते में ट्रेन नहीं रुकेगी. यात्रियों को राहत देने के लिए वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी से धौलपुर के मध्य तीसरी रेल लाइन बनाई जा रही है. आंतरी से ग्वालियर तक 22 किलोमीटर लाइन का निर्माण कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है. इस लाइन का ट्राली निरीक्षण भी हो चुका है. कमिश्नर रेल सेफ्टी के अप्रूवल के बाद इसमें संचालन शुरू हो जाएगा.
यात्रियों को राहत देने के लिए रेलवे ने धौलपुर ग्वालियर दिल्ली रूट पर तीसरी लाइन का बना रहा है. निर्माण कार्य पूरा होने से कई फायदे होंगे, यात्रियों को राहत मिलेगी.
सबसे बड़े भुलक्कड़ इस राज्य के लोग, लैपटॉप तक भूल जाते हैं ट्रेन में, देखें आपका तो नहीं है!
ये होगा फायदा
समय बचेगा: भारतीय रेल मिशन 160 किमी. प्रति घंटे पर कार्य कर रही है. वर्तमान में एलएचबी कोच वाली ट्रेनों की गति 110 किमी प्रति घंटा से बढ़ाकर 130 किमी प्रति घंटा कर दी गई है. वहीं, शताब्दी, वंदेभारत, गतिमान और राजधानी जैसी ट्रेनों की गति को 130 किमी प्रति घंटा से बढ़ाकर 160 किमी प्रति घंटा करने की योजना है. इसके लिए रेलवे ट्रैक को मजबूत और तकनीक को अपग्रेड कर रहा है. गति बढ़ने से दिल्ली और भोपाल जैसे प्रमुख गंतव्यों के यात्रियों का यात्रा समय 25 से 30 मिनट तक कम हो जाएगा.
ट्रैफिक नहीं रोकना होगा: वर्तमान में रेल दुर्घटना या अन्य आपात स्थितियों में यातायात को रोकना पड़ता है, लेकिन तीसरी लाइन के शुरू होने से ट्रेनों को इस अतिरिक्त लाइन पर डायवर्ट किया जा सकेगा, जिससे यातायात बाधित नहीं होगा.
खुशी-खुशी ट्रेन से जा रहे थे घर, रास्ते में इलाइची वाली चाय की चुस्की ली और फिर…RPF आई, खुल गया राज
ओवर ट्रैफिक में कमी: तीसरी लाइन ओवर ट्रैफिक की समस्या को दूर करेगी। फिलहाल, एक ट्रेन रुकने पर पीछे की ट्रेनों को भी रोकना पड़ता है। नई लाइन बनने से ऐसी परिस्थितियों में ट्रेनों को डायवर्ट करके सुचारू रूप से चलाया जा सकेगा।
यात्री ट्रेनों की स्पीड बढ़ेगी: तीसरी लाइन पर मालगाड़ियों का संचालन होने से यात्री ट्रेनों के संचालन में अधिक गति और पंक्चुलिटी होगी.
Tags: Indian railwayFIRST PUBLISHED : December 10, 2024, 08:11 IST
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News