IBLA 2024 : वैकल्पिक और जैव ईंधन में भारत 10 साल में होगा नंबर वन

Must Read

नई दिल्‍ली. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि वैकल्पिक ईंधन और जैव ईंधन के क्षेत्र में अगले 10 वर्षों में भारत दुनिया का नंबर 1 देश बन जाएगा. मुंबई में आयोजित CNBC-TV18 इंडिया बिजनेस लीडर्स अवार्ड्स (IBLA) के दौरान CNBC-TV18 की मैनेजिंग एडिटर शिरीन भान के साथ बातचीत में गडकरी ने कहा, “हमारी आयात-विकल्पीय नीतियां किफायती, प्रदूषण मुक्त और स्वदेशी हैं. मुझे 100% विश्वास है कि हमारी ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री दुनिया में नंबर 1 बनेगी.” गडकरी ने कहा कि एक लीडर अपनी आंख दान कर सकता है, अपना विजन नहीं. अपना विजन साझा करते हुए उन्‍होंने दावा किया कि ग्रीन हाइड्रोजन ही भविष्‍य का ईंधन है.

गडकरी ने कहा, “हरित हाइड्रोजन भविष्य है, क्योंकि इसे बनाने के लिए हम इलेक्ट्रोलाइज़र प्रक्रिया का इस्‍तेमाल कर रहे हैं. एक किलोग्राम हाइड्रोजन के लिए 150 यूनिट बिजली की जरूरत होती है. हम बायोटेक्नोलॉजी का इस्‍तेमाल करके बायोमास तैयार कर रहे हैं और उसे बायोडाइजेस्टर में उपयोग करके मीथेन बना रहे हैं. इस मीथेन को हाइड्रोजन या सीएनजी में बदला जा सकता है. देश में बड़ी मात्रा में नगरपालिका कचरा उपलब्ध है, जिसे सस्ते स्रोत के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है.”

बढ रही है EV की मांग गडकरी ने बताया कि जीवाश्म ईंधन आधारित अर्थव्यवस्था का आकार बहुत बड़ा है. इलेक्ट्रिक वाहनों (EV) के कारण इसके विकल्प तेजी से उभर रहे हैं. उन्होंने कहा कि भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों की शुरुआत के समय लिथियम-आयन बैटरी की कीमत $150 प्रति किलोवाट-घंटा थी, जो अब घटकर $110 हो गई है. गडकरी ने इलेक्ट्रिक वाहनों की किफायती संचालन लागत को रेखांकित किया और कहा कि यही वजह है कि EV की बिक्री में 400% की वृद्धि हुई है, और कुछ मॉडलों के लिए वेटलिस्ट भी है. पेट्रोल पर ₹120 खर्च करने वाले व्यक्ति को इलेक्ट्रिक वाहन में समान दूरी तय करने के लिए केवल ₹15 खर्च करने पड़ते हैं.

हो चुकी है शुरुआतगडकरी ने कहा कि टाटा मोटर्स, महिंद्रा, हुंडई, और टोयोटा जैसी कंपनियां पहले ही फ्लेक्स इंजन वाले वाहन शुरू कर चुकी हैं, जबकि राजीव बजाज ने बजाज ऑटो की सीएनजी मोटरसाइकिल लॉन्च की है.स्क्रैपिंग नीति से वाहन निर्माण के पुर्जों की लागत में 30% की कमी आएगी, जिससे भारत का ऑटोमोबाइल उद्योग वैश्विक बाजार में अधिक प्रतिस्पर्धी बनेगा.
Tags: Business news, Nitin gadkariFIRST PUBLISHED : December 8, 2024, 10:12 IST

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -