सैन फ्रांसिस्को: भूकंप के जोरदार झटकों से अमेरिका सहम गया. अमेरिका के उत्तरी कैलिफोर्निया में शुक्रवार की सुबह 7.0 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप के झटके इतने तेज थे कि ग्रोसरी स्टोर में रखा सामान गिर गया. आनन-फानन मेंं स्कूलों में बच्चों को डेस्क के नीचे बैठाया गया. अमेरिकी पश्चिमी तट पर रह रहे 53 लाख लोगों के लिए कुछ देर के लिए सुनामी की चेतावनी भी जारी करनी पड़ी.
अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण ने बताया कि भूकंप सुबह (गुरुवार स्थानीय समयानुसार) 10:44 बजे फेरंडेल शहर के पश्चिम में आया. फेरंडेल, हम्बोल्ट काउंटी का एक छोटा सा शहर है. ये जगह ओरेगॉन सीमा से 209 किलोमीटर दूर है.
भूकंप के झटके दक्षिण सैन फ्रांसिस्को तक महसूस किए गए. सैन फ्रांसिस्को यहां से 435 किलोमीटर दूर है. यहां लोगों ने कुछ सेकंड तक धरती हिलती हुई महसूस की. इसके बाद कई छोटे-छोटे झटके भी आए. हालांकि, अभी तक किसी बड़े नुकसान या किसी के घायल होने की सूचना नहीं है.
यह ख़बर बिल्कुल अभी आई है और इसे सबसे पहले आप News18Hindi पर पढ़ रहे हैं. जैसे-जैसे जानकारी मिल रही है, हम इसे अपडेट कर रहे हैं. ज्यादा बेहतर एक्सपीरिएंस के लिए आप इस खबर को रीफ्रेश करते रहें, ताकि सभी अपडेट आपको तुरंत मिल सकें. आप हमारे साथ बने रहिए और पाइए हर सही ख़बर, सबसे पहले सिर्फ Hindi.News18.com पर…
Tags: Earthquake News, US News
FIRST PUBLISHED : December 6, 2024, 05:53 IST
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News