नई दिल्ली. अमेरिकी अरबपति एलन मस्क (Elon Musk) की कंपनी स्टारलिंक (Starlink) ने डायरेक्ट-टू-सेल (DTC) नामक टेक्नोलॉजी पेश की है, जिसके जरिए बिना किसी सिम कार्ड और स्पेसिफिक हार्डवेयर के मोबाइल फोन सैटेलाइट से कनेक्ट हो जाएगा. मस्क ने ऐलान किया है कि पहला स्टारलिंक सैटेलाइट कान्स्टलेशन पूरा हो गया है. डीटीसी टेक्नोलॉजी दूरदराज के एरिया में यूजर्स को बिना किसी खास इक्विपमेंट के इंटरनेट का इस्तेमाल करने में सक्षम बनाएगा.
आसान भाषा में कहें तो डायरेक्ट-टू-सेल टेक्नोलॉजी सैटेलाइट वह संचार सिस्टम है जो स्मार्टफोनों को सीधे सैटेलाइट्स से जोड़ने की अनुमति देती है, जिससे यूजर्स बिना किसी ट्रेडिशनल मोबाइल टावर के कॉल, टेक्स्ट और इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकते हैं.
Falcon 9 launches 20 @Starlink satellites, completing the first orbital shell of our Direct to Cell constellation → pic.twitter.com/FKUeqxqkTD
— SpaceX (@SpaceX) December 5, 2024
tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network
English News