BJP Targeted Rahul Gandhi: कांग्रेस पार्टी लगातार संसद में अडानी के मुद्दे को लेकर केंद्र को घेरने की कोशिश में लगी हुई है. इसी बीच बीजेपी के प्रवक्ता संबित पात्रा ने राहुल गांधी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि आप सब देख रहे हैं कि संसद में क्या हो रहा है. देश की अर्थव्यवस्था को खराब करने की कोशिश की जा रही है. भारत के शोयर मार्कट को टारगेट किया जा रहा है.
उन्होंने आगे कहा कि भारत के शेयर मार्केट को टारगेट किया जा रहा है. भारत के भारत के उघोगपति को टारगेट किया जा रहा है. कुछ ताकतें भारत को तोड़ने की कोशिश में लगी हुई है.
.’देशद्रोही हैं राहुल गांधी’
उन्होंने कहा कि राहुल गांधी संसद के सदस्य है. एलओपी राहुल गांधी देशदोही हैं. जॉर्ज सोरोस ओपेन सोसाइटी को फंडिंग करते है. ये देश के खिलाफ प्रोपगेंडा फैलाते हैं. यह मुद्दा गंभीर हैं.देश की एकता और संप्रभुता का मुद्दा है. कुछ ताकतें भारत को तोड़ना चाहती हैं. फ्रेंच न्यूज पेपर मीडिया ने इसका कुछ खुलासा किया है. राहुल गांधी भी जॉर्ज सोरोस से मिलें हुए हैं.
अडानी मुद्दे पर विपक्षी सांसदों ने किया था विरोध प्रदर्शन
इससे पहले विपक्षी सांसदों ने अडानी मुद्दे पर संसद परिसर में विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान कांग्रेस सांसदों ने’ मोदी अडानी एक हैं ‘ नारे लिखी जैकेट पहनी हुई थी .विपक्ष अरबपति गौतम अडानी के खिलाफ आरोपों की संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) से जांच की मांग कर रहा है.
कांग्रेस ने साधा निशाना
कांग्रेस सांसद और महासचिव (संगठन) के.सी. वेणुगोपाल ने कहा, “इस देश में सबसे बड़ा भ्रष्टाचार हो रहा है और सरकार इस पर चर्चा करने के लिए तैयार है, वे अडानी का नाम सुनने के लिए तैयार नहीं हैं. हम देश को बताना चाहते हैं कि यह सबसे बड़ा भ्रष्टाचार हो रहा है, लेकिन सदन इसपर चर्चा के लिए तैयार नहीं है.”
india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi
ENGLISH NEWS