नई दिल्ली. अपना पहला वाहन खरीदना हर व्यक्ति के लिए एक सुखद अनुभव होता है. चाहें वह व्यक्ति समाज के किसी भी वर्ग से आता हो अपना पहला वाहन खरीदना उसे रोमांचित जरूर करता है. अब चूंकि ऑटो लोन आसानी से मिल जाते हैं इसलिए ज्यादा लोग अपना ये सपना कर पाते हैं. एक छोटी सी डाउनपेमेंट और फिर हर महीने जमा होने वाली किस्त ने वाहन खरीदना बेहद सरल बना दिया है.
हालांकि, कई बार ऐसा होता है कि कुछ अप्रत्याशित कारणों के चलते ग्राहक EMI नहीं भर पाते हैं. ऐसे में लोन देने वाली कंपनी कुछ चेतावनियों के बाद उनका वाहन जब्त कर लेती है. यह स्थिति आमतौर पर तब ही होती है जब कोई व्यक्ति आने वाली बड़े परेशानियों को भांप नहीं पाता और अचानक उस पर आर्थिक दबाव बहुत अधिक बढ़ जाता है. ऐसे में उसके लिए किस्त भरना मुश्किल हो जाता है और नतीजतन उसे अपनी गाड़ी से हाथ धोना पड़ता है. लेकिन कुछ तरीकों से आप ऐसा होने से बचा सकते हैं. आइए इनके बारे में जानते हैं.
ऋणदाता से बात करेंअगर आपको थोड़ा भी पहले से पता चल गया है कि इस बार आप किस्त चूकने वाले हैं तो तुरंत अपने ऋणदाता से इस बारे में बात करिए. वह आपको जरूर कुछ विकल्प सुझाएंगे जिससे आपकी गाड़ी जब्त होने से बच सकती है. इन विकल्पों में टेन्योर बढ़ाकर किस्त की रकम घटाने जैसे तरीके शामिल हैं.
रीफाइनेंशिंगअगर आपको लगता है कि आप आगे थोड़ा एक्स्ट्रा पैसा भी चुका सकते हैं लेकिन अभी किसी तरह कार जब्त होने वाली स्थिति से बच जाएं तो आप रीफाइनेंशिंग का सहारा ले सकते हैं. यानी आप एक टॉप-अप लोन के लिए अप्लाई कर सकते है. हालांकि, यह लोन आपको तभी मिलेगा जब आपका क्रेडिट स्कोर पहले से अच्छा हो.
ईएमआई फ्री पीरियडयह अपवाद वाली स्थिति होती है लेकिन आप अपने लेंडर से EMI फ्री पीरियड के लिए आग्रह कर सकते हैं. अगर आपका ऋणदाता चाहें तो वह 3-6 महीने के लिए आपकी किस्त रोक सकता है और उसके बाद आपको फिर रेग्युलर EMI भरनी होगी. हालांकि, यह पूरी तरह से ऋणदाता पर निर्भर करता है कि वह ऐसा करे या नहीं.
उपचार से बेहतर है रोकथामप्रिवेंशन इज बेटर देन क्योर. यह अंग्रेजी का एक मशहूर मुहावरा है. इसका मोटामोटी मतलब यह है कि आप खराब स्थिति में फंसने के बाद उसका इलाज ढूंढने की बजाय पहले ही सावधानी बरतें और उसमें फंसे ही नहीं. इसलिए अगर आप लोन डिफॉल्ट से बचना चाहते हैं तो पहले ही उसकी तैयारी करके रखें. अपने खर्चों को बेहतर तरीके से मैनेज करें. बहुत ज्यादा अमाउंट का लोन न लें और न ही जरूरत से कम टेन्योर के लिए जाएं जिससे आपकी किस्त बढ़ जाए. इन कुछ तरीकों का इस्तेमाल करके आप कर्ज के जाल में फंसने से बच जाएंगे.
FIRST PUBLISHED : December 4, 2024, 13:04 IST
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News