नई दिल्ली. अक्सर लोग बैंकों खाता खुलवाते हैं और फिर उससे लेन-देन करना भूल जाते हैं, ऐसी स्थिति में अकाउंट अनएक्टिव हो जाता है. ऐसे निष्क्रिय खातों को लेकर भारतीय रिजर्व बैंक ने नाराजगी जताई है. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने बैंकों से कहा कि वे आवश्यक कदम उठाकर निष्क्रिय या ‘फ्रीज’ किए गए खातों की संख्या को ‘तत्काल’ कम करें और तिमाही आधार पर इनकी संख्या के बारे में भी जानकारी दें. ऐसे खातों में पड़ी धनराशि की बढ़ती मात्रा पर चिंता व्यक्त करते हुए आरबीआई ने कहा कि उसके पर्यवेक्षी निरीक्षणों से कई समस्याओं का पता चला है, जिसके कारण खाते निष्क्रिय हो रहे हैं या ‘फ्रीज’ हो रहे हैं. आरबीआई के पर्यवेक्षण विभाग ने हाल ही में एक विश्लेषण किया, जिसमें पता चला कि कई बैंकों में निष्क्रिय खातों/ बिना दावा किए गए जमा की संख्या उनकी कुल जमा राशि के साथ-साथ निरपेक्ष रूप से भी अधिक थी.
खाते कब होते हैं निष्क्रिय?
बैंक खाता को उस समय निष्क्रिय माना जाता है जब बैंक पॉलिसी के आधार पर ग्राहक द्वारा अकाउंट में 12-24 महीने की अवधि तक कोई लेनदेन नहीं होता है. यदि इस अवधि तक खाते में कोई ट्रांजेक्शन नहीं होता है तो अकाउंट को को निष्क्रिय माना जाता है. भारतीय रिजर्व बैंक ने ऐसे खातों की बढ़ती संख्या पर चिंता जताई है जिनमें एक वर्ष या इससे ज्यादा समय से लेनदेन नहीं हुआ है.
दरअसल, इन खातों में बड़ी संख्या सरकारी योजनाओं का लाभ लेने वाले लाभार्थियों के खातों की है, जो डीबीटी (डायरेक्ट बेनीफिट ट्रांसफर) से जुड़े हैं. इनमें से ज्यादातर खाते केवीआई अपडेट नहीं होने से निष्क्रिय हैं. आरबीआई ने बैंकों से ऐसे खाताधारकों का केवाईसी प्रोसेस पूरा करने को भी कहा है.
RBI ने बैंकों से क्या कहा?
सभी बैंकों के प्रमुखों को जारी अधिसूचना में कहा गया, “बैंकों को निष्क्रिय/जमा किए गए खातों की संख्या में कमी लाने और ऐसे खातों को सक्रिय करने की प्रक्रिया को आसान और परेशानी मुक्त बनाने के लिए तत्काल आवश्यक कदम उठाने की सलाह दी जाती है.”
इसमें सुझाव दिया गया है कि बैंक मोबाइल/इंटरनेट बैंकिंग, विभिन्न शाखाओं और वीडियो ग्राहक पहचान प्रक्रिया के माध्यम से केवाईसी (अपने ग्राहक को जानो) के निर्बाध अद्यतन को सक्षम करने पर विचार कर सकते हैं.
(भाषा से इनपुट के साथ)
Tags: Bank account, Bank Loan, RBI GovernorFIRST PUBLISHED : December 3, 2024, 08:14 IST
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News