EVM में धांधली का लगा था आरोप, महाराष्ट्र के इस इलाके में आज बैलेट पेपर से कराई जा रही वोटिंग

Must Read

<p><strong>Maharashtra Chunav:</strong> महाराष्ट्र चुनाव में ईवीएम में धांधली के आरोप लगे थे. इसी बीच राज्य के एक गांव में मंगलवार को दोबारा से मतदान होने जा रहे हैं. यहां पर मतदाता आज फिर से बैलेट पेपर से वोट डालेंगे. &nbsp;यह गांव सोलापुर जिले के मालीशिरास तहसील के मरकाडवाड़ी है.</p>
<p>यहां के लोगों का आरोप है कि उन्होंने कांग्रेस को वोट दिया था, लेकिन उनका पार्टी के उमीदवार को नहीं मिला. इसके बाद लोगों के खूब विरोध प्रदर्शन किया था. पुलिस ने यहां पर पांच दिसंबर तक के लिए कर्फ्यू लगा दिया है.</p>
<p><strong>गांव के लोग खुद ही करा रहे हैं मतदान&nbsp;</strong></p>
<p>द हिंदू की रिपोर्ट के अनुसार, गांव के लोग खुद ही मतदान करा रहे हैं. एक सीनियर अधिकारी ने बात करते हुए बताया कि सविंधान के अनुसार चुनाव कराने का अधिकार सिर्फ चुनाव आयोग हिया. लेकिन यह कुछ नहीं बल्कि एक तरह का मॉक एक्सरसाइज है.&nbsp;</p>
<p><strong>उत्तमराव जांकर ने उठाए थे सवाल&nbsp;</strong></p>
<p>दरअसल, मालसीरास एक विधानसभा सीट है, यहां मरकाडवाडी गांव आता है. इस सीट से &nbsp;एनसीपी शरद गुट के उम्मीदवार उत्तमराव जांकर ने जीत हासिल की थी. उन्हें 13147 वोट मिले थे. हालांकि उनका कहना था कि उन्हें अपने ही गांव में कम वोट मिले हैं, जबकि वहां पर उनके अपने लोग रहते हैं. मरकाडवाडी गांव में 1900 वोट हैं. इसमें बीजेपी को 1003 वोट मिले थे और उन्हें &nbsp;843 वोट मिले थे.&nbsp;</p>
<p>वहीं, गांव के लोगो का कहना था कि ऐसा नहीं इस गांव में उत्तमराव जांकर को लीड ना मिले. यहां के जाति समीकरण भी उनके पक्ष में हैं. वहीं, जाकर डांगर समुदाय से आते हैं. यह गांव भी डांगर बहुल है.&nbsp;</p>
<p><strong>विधायक उत्तम जांकर ने कही ये बात&nbsp;</strong></p>
<p>इसको लेकर विधायक उत्तम जांकर ने कहा कि वो दोबारा वोटिंग से इस बात की जांच का रहे हैं कि EVM में कोई गड़बड़ी हुई या नहीं. वहीं, बीजेपी का कहना है कि लोगों ने उनके उम्मीदवार को वोट दिया है. उनके उम्मीदवार ने क्षेत्र में काम किया है. उसके आधार पर लोगों ने उनको वोट दिया.</p>

india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi

ENGLISH NEWS

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -