नवंबर रहा 1901 के बाद सबसे ज्यादा गर्म, फरवरी तक सामान्य रहेगा तापमान

Must Read

Weather Update: दिसंबर महीने की शुरुआत हो गई है, लेकिन अभी तक दिल्ली सहित कई राज्यों में गर्मी का एहसास हो रहा है. नवंबर के महीने भी मौसम का यही हाल था. 123 साल बाद नवंबर का महीना देशभर के लिए सबसे गर्म रहा था. 
सुबह शाम  ही तापमान में गिरावट होती है, लेकिन पूरे दिन तापमान 30 डिग्री के आसपास रहता है. इस बार  देशभर के ज्यादातर हिस्सों में दिसंबर से फरवरी तक तापमान सामान्य से ज्यादा रहने की संभावना जताई जा रही हैं. 
नवंबर में गर्मी से परेशान हुए लोग 
1901 के बाद नवंबर महीना दूसरा सबसे गर्म रहा. नवंबर के महीने में अधिकतम तापमान 29.37 रहा. दिल्ली में नवंबर महीने का तापमान सामान्य से भी ज्यादा था. दिल्ली में इस बार नवंबर का महीना 14 साल बाद सबसे ज्यादा गर्म रहा. नवंबर के महीने में लोगों को सुबह शाम गुलाबी ठंड का एहसास हुआ, लेकिन  दिन में तेज धूप ने लोगों के पसीने छुड़ा दिए. 
जानें क्यों हो रही है इतनी गर्मी 
नवंबर महीने में आमतौर सर्दी पड़ने लगती है और दिसंबर आते-आते कड़ाके की ठंड पड़ने लगती है. लेकिन इस बार मौसम का मिजाज बदला हुआ है. दरअसल, मानसून के जाने के बाद से ही दिल्ली में अभी तक बारिश नहीं हुई है. सितबंर की शुरुआत से ही मौसम शुष्क है. वेस्टर्न डिस्टरबेंस की वजह से इस बार बारिश नहीं हुई है. इसी वजह से कड़ाके की ठंड के आगाज में देरी हो रही है.
जानें कब से होगी सर्दी की शुरुआत
मौसम विभाग के अनुसार, दिंसबर के शुरूआती दिनों में मौसम सामान्य बना रहेगा. इस दौरान कोई बड़े बदलाव नहीं होंगे. लोगों को अभी कड़ाके की सर्दी के लिए और ज्यादा इंतजार करना पड़ेगा. हालांकि स साल देशभर के ज्यादातर हिस्सों में दिसंबर से फरवरी तक तापमान सामान्य से अधिक बना रहेगा. 

india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi

ENGLISH NEWS

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -