9वीं पास शख्स ने 500 रुपए से शुरू किया बिजनेस, अब 13 लाख का टर्नओवर

Must Read

आजकल लोग विभिन्न प्रकार के व्यवसायों में अपना हाथ आजमाते हैं. इनमें से कुछ व्यवसाय पहले से ही बाजार में मौजूद होते हैं और कुछ नए होते हैं. लेकिन कुछ लोग ऐसे होते हैं जो मुश्किल और चुनौतीपूर्ण व्यवसाय चुनते हैं और उसमें सफलता प्राप्त करते हैं. सोलापुर जिले के कृष्णदेव रोकड़े ने भी ऐसा ही कठिन व्यवसाय चुना और उसमें सफलता प्राप्त की. उन्होंने स्वीट कॉर्न बेचने का व्यवसाय शुरू किया और अब वह लाखों रुपये की कमाई कर रहे हैं.

शुरुआत और संघर्ष का समयकृष्णदेव मधुकर रोकड़े पंढरपुर तालुका के तुंगट गांव के निवासी हैं. उनकी शिक्षा कक्षा 9 तक ही सीमित है, लेकिन उनके संघर्ष और मेहनत ने उन्हें सफलता दिलाई. 2012 में कृष्णदेव ने सिर्फ 500 रुपये से स्वीट कॉर्न बेचने का व्यवसाय शुरू किया था. शुरुआत में उन्हें ग्राहकों से बहुत कम रिस्पॉन्स मिला, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी. धीरे-धीरे स्वीट कॉर्न खाने वालों की संख्या बढ़ने लगी और उनका व्यवसाय भी फैलने लगा.

बड़ी सफलता की ओरआज कृष्णदेव का स्वीट कॉर्न व्यवसाय सोलापुर, मोहोल, पंढरपुर, अंगार, कामती और कुरुल तक फैल चुका है. उनके शंभुराजे नाश्ता केंद्र पर लोग स्वीट कॉर्न का स्वाद लेने आते हैं. 500 रुपये से शुरू हुए इस व्यवसाय ने उन्हें अब हर महीने 40 से 45 हजार रुपये की कमाई दिलाई है. पहले एक होटल से व्यवसाय शुरू करने वाले कृष्णदेव ने अब एक होटल में तीन होटल बना लिए हैं. तीनों होटलों में स्वीट कॉर्न बेचने का काम चल रहा है. इन तीन होटलों से वे हर साल 13 से 14 लाख रुपये का कारोबार कर रहे हैं.

नौकरी छोड़ें, व्यवसाय अपनाएंकृष्णदेव रोकड़े का मानना है कि आज के पढ़े-लिखे युवाओं को नौकरी की बजाय अपना खुद का व्यवसाय शुरू करना चाहिए. उनका कहना है कि भले ही शुरूआत में कम कमाई हो, लेकिन अपना व्यवसाय शुरू करने से आत्मनिर्भरता आती है और सफलता भी मिलती है.
Tags: Local18, Special Project, Success StoryFIRST PUBLISHED : December 2, 2024, 15:17 IST

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -