राशि खन्ना 30 नवंबर 2024 को 34 साल की हो रही हैं। हिंदी, तेलुगु और तमिल फिल्म इंडस्ट्री में उन्होंने शानदार काम किया है। वह पढ़ाई में भी अव्वल थीं और आईएएस अफसर बनने का सपना देखती थीं, लेकिन अब वह प्रमुख एक्ट्रेस बन चुकी हैं। जन्मदिन विशेष में उनके बॉल्ड फोटोज देखिए।
By Anurag Mishra
Publish Date: Sat, 30 Nov 2024 11:36:02 AM (IST)
Updated Date: Sat, 30 Nov 2024 11:36:02 AM (IST)
HighLights
- राशि खन्ना ने 12वीं में टॉप किया था।
- बॉलीवुड में डेब्यू “मद्रास कैफे” से किया।
- फिल्म बॉक्स ऑफिस पर रही थी सफल।
एंटरटेनमेंट डेस्क, इंदौर। राशि खन्ना की हिंदी, तेलुगु और तमिल इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान है। उन्होंने तीनों इंडस्ट्री में शानदार काम किया है। उनका 30 नवंबर 2024 को 34वां जन्मदिन है। जन्मदिन के इस खास मौके पर हम आपको बताएंगे कि वह ब्यूटी विद ब्रेन का शानदार उदाहरण हैं।
जी हां… राशि खन्ना पढ़ने में काफी अच्छी थीं। उन्होंने 12वीं परीक्षा में टॉप किया था। उसके बाद उनका सपना था कि वह आईएएस ऑफिसर बनें, लेकिन आज वह बॉलीवुड और साउथ फिल्मों में मुख्य एक्ट्रेस बनकर खूब नाम कमा रही हैं।
मद्रास कैफे से किया बॉलीवुड में डेब्यू
राशि खन्ना का बॉलीवुड में डेब्यू मद्रास कैफे से हुआ था। उनके अपोजिट इस फिल्म में जॉन अब्राहम थे। उन्होंने उनकी बीवी का किरदार निभाया था। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा बिसनेस किया था। मद्रास कैफे में राशि खन्ना की एक्टिंग की काफी तारीफ हुई थी।
साल 2024 में ‘ओहालु गुसागुसलेड’ से उनकी तेलुगु इंडस्ट्री में धमाकेदार एंट्री हुई। साल 2018 में ‘इमाइक्का नोडिगल से तमिल इंडस्ट्री में पहचान बनाई। 2017 में फिल्म ‘विलेन’ के जरिए मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री ली। राशि खन्ना की पहचान यंग पैन इंडिया स्टार की बन चुकी है।
इन दिनों हाल ही में उनकी बॉलीवुड में ‘द साबरमती एक्सप्रेस’ फिल्म चर्चाओं में बनी हुई है। इस फिल्म में उन्होंने एक पत्रकार का किरदार निभाया, जिसकी काफी तारीफ हो रही है। उनकी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छा बिजनेस कर रही है।
ब्यूटी विद ब्रेन का उदाहरण हैं राशि खन्ना
राशि खन्ना हिंदी, तेलुगु, तमिल और मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में बराबर सक्रिय हैं। वह ब्यूटी विद ब्रेन का शानदार उदाहरण हैं। पढ़ाई का शौक रखने वाली राशि खन्ना 12वीं में टॉप करने के बाद आईएएस ऑफिस बनना चाहती थीं। वह कॉपीराइटर के तौर पर करियर में आगे बढ़ना चाह रही थीं, लेकिन किस्मत को और ही कुछ मंजूर था। ाज वह साउथ लेकर बॉलीवुड तक में अपनी एक्टिंग का लौहा मनवा रही हैं।
गाने के लिए मशहूर हैं राशि खन्ना
राशि खन्ना ने कुछ फिल्मों में अपनी आवाज का भी जादू बिखेरा है। उन्होंने ‘यू आर माई हाई’ और ‘विलेन’ जैसे गाने गाए हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरूआत में ही धमाकेदार एंट्री की थी। बॉलीवुड, तमिल, तेलुगू व मलयालम इंडस्ट्री में उनकी पहली फिल्मों ने शानदार बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था।
राशि खन्ना की कुछ सुपरहिट फिल्में
राशि खन्ना की ‘बंगाल टाइगर’, ‘जय लावा कुसा’, ‘सुप्रीम’, ‘इमाइक्का नोडिगल’, ‘थोली प्रेमा’, ‘प्रति रोजु पंडागे’, ‘वेंकी मामा’, ‘सरदार’ और ‘थिरुचित्राम्बलम’ जैसी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर जलवा बिखेरा था। राशि खन्ना ने वेब सीरीज ‘रुद्र- द एज ऑफ डार्कनेस’ (2022) और ‘फर्जी’ (2023) में भी एक्टिंग की है।
bollywood news. bollywood, latest bollywood news, bollywood hindi news, news bollywood, hindi bollyywood news, today bollywood news, bollywood news update, news update, entertainment news, mumbai news, bollywood news hindi,bollywood movies, bollywood movie
English News