एक ऐसी कहानी जो आपको शुरुआत से लेकर आखिर तक सोचने पर मजबूर कर देगी कि चल क्या रहा है? ऐसी ही एक फिल्म Sikandar Ka Muqaddar हालही में Netflix पर रिलीज हुई है जिसमें करोड़ों के हीरे चोरी हो जाते हैं, और शक की सुईं घूमती है दो लोगों पर Avinash Tiwary और Tamannaah Bhatia. चोर को पकड़ने की जिम्मेदारी दी गई है Jimmy Shergill को, फिल्म में Jimmy Shergill की ऐक्टिंग का जवाब नहीं और Tamannaah ने भी दिखा दिया कि उनकी ऐक्टिंग उनके डांस से भी खूबसूरत है ओर Avinash Tiwary शानदार हैं. फिल्म की कहानी अपने हर मोड़ पर नए twist और turn लेती है. जहां आपका हर अंदाजा गलत साबित होगा, अगर फिल्म का suspense आपको आखिरी फ्रेम तक बेचैन रखे, तो समझ लीजिए डायरेक्टर ने अपना काम बहुत अच्छे से किया है.
bollywood news. bollywood, latest bollywood news, bollywood hindi news, news bollywood, hindi bollyywood news, today bollywood news, bollywood news update, news update, entertainment news, mumbai news, bollywood news hindi,bollywood movies, bollywood movie
English News