दुनियाभर में अलग-अलग जगहों पर साइंटिस्ट खोज करते रहते हैं. कहीं पर कोई साइंटिस्ट बीमारियों से लड़ने के लिए दवाइयां बनाता है, तो कहीं पर जमीन की खुदाई कर एक्सपर्ट प्राचीन जमाने की लाइफ के बारे में जानना चाहते हैं. जमीन की खुदाई के क्रम में कई ऐसी रहस्यमय चीजों के बारे में जानकारी मिलती है, जो हजारों साल पहले हुआ करती थीं. इस दौरान खजाने भी हाथ लग जाते हैं. लेकिन आज हम आपको एक झील की खुदाई में मिले खजाने के बारे में बताने जा रहे हैं. दरअसल, साइंटिस्ट जब अमेरिका के कैलिफोर्निया में स्थित साल्टन लेक की खुदाई कर रहे थे, तभी उनकी नजर 540 बिलियन डॉलर्स (4,56,17,04,65,88,000 रुपए) के खजाने पर पड़ गई. ये खजाना कुछ और नहीं बल्कि ‘सफेद सोने’ का भंडार था, जिसे देख कर उनकी आंखें खुशी के मारे चमक उठीं. लिथियम को ‘सफेद रेत की तरह दिखने के कारण सफेद सोना’ कहा जाता है.
सोशल मीडिया पर इससे जुड़े कई पोस्ट वायरल हो रहे हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक, साल्टन सागर को कैलिफोर्निया की सबसे बड़ी झील माना जाता है. डिपार्टमेंट ऑफ एनर्जी द्वारा फंडेड रिसर्च के हिस्से के रूप में वैज्ञानिक इस झील की स्टडी कर रहे थे. इस स्टडी का मकसद यह पता लगाना था कि झील के तलहटी में कितना लिथियम है. वैज्ञानिक शुरू में यह मान कर चल रहे थे कि संभवत: 4 मिलियन टन लिथियम झील के अंदर हो सकता है. लेकिन जैसे ही ड्रिलिंग मशीन से खुदाई शुरू हुई, वैसे ही उनका यह अनुमान गलत साबित होने लगा. अब एक्सपर्ट मानकर चल रहे हैं कि झील में 18 मिलियन टन तक लिथियम जमा हो सकता है, जो अनुमानित मात्रा से कहीं अधिक है. इस सफेद सोने यानी लिथियम की खोज से अमेरिका को बहुत फायदा होने वाला है.
लिथियम भंडार के मामले में चीन को पछाड़ देगा!
एक्सपर्ट के मुताबिक, साल्टन लेक में इतना ज्यादा लिथियम मिला है, जिससे कि 382 मिलियन इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए बैटरियां बन सकती हैं और अमेरिका चीन को पछाड़कर कैमिकल के क्षेत्र में अग्रणी देश बन जाएगा. कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी में जियोकेमेस्ट्री (Geochemistry) के प्रोफेसर माइकल मैककिबेन ने बताया, ‘यह दुनिया में सबसे बड़े लिथियम भंडार में से एक है, जो अमेरिका को लिथियम के मामले में पूरी तरह से आत्मनिर्भर बना सकता है.’ वहीं, तात्कालिक कैलिफोर्निया के गवर्नर गेविन न्यूसोम (Gavin Newsom) ने पहले लिथियम के मामले में साल्टन झील को अमेरिका का सऊदी अरब कहा था. लेकिन अब इस नई खोज का मतलब है कि यह झील दुनिया में लिथियम का सबसे बड़ा स्रोत है. जानकार बताते हैं कि यह भंडार इतना ज्यादा है कि वर्तमान में अमेरिका में चल रही सभी गाड़ियों की बैटरी आराम से बन सकती हैं. इसके अलावा दूसरे देशों में भी निर्यात किया जा सकता है. हालांकि, इसके लिए सारा लिथियम प्राप्त करना होगा. वैसे बता दें कि सोशल मीडिया पर यह खबर भले ही अब वायरल हो रही है, लेकिन यह मामला लगभग 1 साल पुराना है, जब इंटरनेशनल मीडिया में इससे जुड़ी खबरें आई थीं.
Tags: Khabre jara hatke, OMG News, Shocking news, Weird news
FIRST PUBLISHED : November 29, 2024, 08:57 IST
global politics, world politics, politics news, hindi news, latest hindi news, hindi news today, latest hindi news, oxbig, oxbig news, oxbig news network, oxbig news hindi, hindi oxbig, oxbig hindi
English News