Image Source : फाइल फोटो
जियो नंबर पर आप आसानी से स्पैम कॉल्स और मैसेज पर रोक लगा सकते हैं।
स्पैम कॉल्स (Spam Calls) और बे-वजह के फर्जी एसएमएस (Spam SMS) ने करोड़ों मोबाइल यूजर्स को परेशान कर रखा है। भारतीय टेलिकॉकम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) लगातार स्पैम कॉल्स और फर्जी एसमएमएस को रोकने के लिए कदम उठा रहे हैं। ट्राई की तरफ से 1 दिसंबर से प्रमोशनल मैसेज को ट्रैक करने के लिए ट्रेसबिलिटी को लागू करने के निर्देश दे दिए हैं। हालांकि अगर आप जियो का सिम इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए काम की खबर है। जियो ने स्पैम कॉल्स और फ्रजी SMS को रोकने के लिए अपने यूजर्स को एक खास सुविधा दे दी है।
Jio के करोड़ों यूजर्स की टेंशन हुई खत्म
अगर आप रिलायंस जियो का सिम इस्तेमाल कर रहे हैं तो आप बेहद आसानी से फोन पर आने वाले फर्जी कॉल्स से बच सकते हैं। इसके लिए आपको कहीं भी जानें की जरूरत नहीं है। परेशान करने वाले प्रमोशनल मैसेज, कॉल्स या फिर दूसरे तरह के स्पैम कॉल्स पर चुटकियों में रोक लगा सकते हैं। जियो की नई सुविधा से आप अपने पर्सनल डिटेल्स और डेटा को भी सेफ रख सकते हैं।
आपको बता दें कि स्पैम कॉल्स, मैसेज पर रोक लगाने में आपकी मदद My Jio ऐप करेगा। जियो इस ऐप के जरिए आप आसानी से बार-बार परेशान करने वाले मैसेज और कॉल्स से छुटकारा पा सकते हैं। बत दें कि Myjio ऐप अनचाहे मैसेज को ब्लॉक करने की सर्विस देता है लेकिन यह ब्रैंड्स की तरफ से आने वाले इंपॉर्टेंट OTP वाले मैसेज और दूसरे अपडेट्स को ब्लॉक नहीं करता। हालांकि यह स्पैम कॉल्स को रोकने का ऑप्शन देता है।
माय जियो ऐप में आप सभी स्पैम कॉल्स या मैसेज को या तो पूरी तरह से ब्लॉक कर सकते हैं या फिर कुछ मैसेज या फिर कॉल्स को आने देने का ऑप्शन भी चुन सकते हैं। अगर आप जियो के नेटवर्क पर स्पैम कॉल और मैसेज पर रोक लगाना चाहते हैं तो आपको डू नॉट डिस्टर्ब सर्विस को इनेबल करना होगा। इसके इनेबल होने से कुछ टेलीमार्केटिंग कॉल्स भी ब्लॉक हो जाएंगी। आप जियो की तरफ से दिए जाने वाले DND सर्विस को कस्टमाइज भी कर सकते हैं।
Spam Calls को इस तरह से बंद करें
स्पैम मैसेज और कॉल्स पर रोक लगाने के लिए सबसे पहले MyJio ऐप ओपन करें।
अब आपको ऐप पर मोर के ऑप्शन पर जाना होगा।
अब आपको Do Not Disturb ऑप्शन मिलेगा इस पर क्लिक करें।
आपको यहां पर फुल ब्लॉक और प्रमोशनल कम्युनिकेशन ब्लॉकिंग का ऑप्शन मिलेगा इसे ऑन करें।
इसके बाद अपनी जरूरत के हिसाब से इसे कस्टमाइज करें।
tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network
English News