Bhuvneshwar Kumar Emotional Goodbye To Sunrisers Hyderabad: भुवनेश्वर कुमार को आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 10.75 करोड़ रुपये की कीमत में खरीदा. इस खरीद के साथ भुवनेश्वर का सनराइजर्स हैदराबाद से 11 साल पुराना रिश्ता टूट गया. भुवी पिछले सीजन (IPL 2024) सनराइजर्स हैदराबाद का हिस्सा थे, लेकिन टीम ने उन्हें मेगा ऑक्शन से पहले रिलीज कर दिया था. अब टीम से अलग होने के बाद भुवनेश्वर ने इमोशनल पोस्ट कर हैदराबाद को अलविदा कहा.
बता दें कि भुवनेश्वर कुमार 2014 से सनराइजर्स हैदराबाद का हिस्सा हैं. उन्होंने टीम के साथ पूरे 11 साल बिताए. अब 11 सालों का साथ छूटने के बाद भारतीय गेंदबाज ने हैदराबाद को इमोशनल अंदाज में अलविदा कहा.
भुवी ने सोशल मीडिया के जरिए एक वीडियो शेयर किया. वीडियो में भुवनेश्वर ने 11 सालों में हैदराबाद के साथ बिताए कुछ खास पलों को साझा किया. वीडियो में भुवी ने ज्यादातर मैदान के बाहर (मैच के अलावा) के पलों को साझा किया.
वीडियो के कैप्शन में भुवी ने लिखा, “एसआरएच के साथ 11 अविश्वसनीय सालों के बाद, मैं इस टीम को अलविदा कहता हूं. मेरे पास बहुत सारी ना भूलने वाली और चियर करने वाली यादें हैं. एक चीज जो अविस्मरणीय है वह है फैंस का प्यार जो शानदार रहा है! आपका सपोर्ट लगातार मिलता रहा है. मैं इस प्यार और सपोर्ट को हमेशा अपने साथ रखूंगा.”
After 11 incredible years with SRH, I say goodbye to this team.
I have so many unforgettable and cherishable memories.
One thing unmissable is the love of the fans which has been splendid! Your support has been constant.
I will carry this love and support with me forever 🧡 pic.twitter.com/SywIykloHp— Bhuvneshwar Kumar (@BhuviOfficial) November 28, 2024
भुवनेश्वर कुमार का आईपीएल करियर
गौरतलब है कि भुवनेश्वर कुमार ने 2011 में पुणे वॉरियर्स इंडिया की तरफ से खेलते हुए आईपीएल डेब्यू किया था. उन्होंने अब तक अपने आईपीएल करियर में 176 मुकाबले खेल लिए हैं. इन मैचों की 176 पारियों में बॉलिंग करते हुए भुवी ने 27.23 की औसत से 181 विकेट चटका लिए हैं, जिसमें उनका बेस्ट बॉलिंग फिगर 5/19 का रहा. भुवी ने आईपीएल में 7.56 की इकॉनमी से रन खर्च किए.
IPL 2025 Mega Auction: मेगा ऑक्शन में 20 लाख वाले खिलाड़ी को मिल गए 9 करोड़, दिल्ली ने क्यों कितना खर्च?
sport, sports, sports news, sports news, sports news today, sports news in hindi, cricket, cricket news, cricket news today, hindi news, hindi news today, latest hindi news, latest news update, oxbig, oxbig news, oxbig news today, oxbig news hindi, hindi oxbig
English News