दिसंबर 2024 में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कई बड़ी बॉलीवुड फिल्में रिलीज होने जा रही हैं। इनमें ‘जिगरा’, ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’, ‘भूल भुलैया 3’ और ‘सिंघम अगेन’ जैसी फिल्में शामिल हैं। यहां देखिए पूरी लिस्ट…
By Shashank Shekhar Bajpai
Edited By: Shashank Shekhar Bajpai
Publish Date: Thu, 28 Nov 2024 02:46:55 PM (IST)
Updated Date: Thu, 28 Nov 2024 02:52:01 PM (IST)
HighLights
- नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो, डिज्नी+हॉटस्टार, जियोसिनेमा पर देख सकते हैं ये फिल्में।
- फैमिली ड्रामा ‘बिननी एंड फैमिली’, थ्रिलर ‘जिगरा’, हॉरर-कॉमेडी ‘भूल भुलैया 3’ है खास।
- कॉमेडी ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ और ‘सिंघम अगेन’ भी ओटीटी पर होगी रिलीज।
एंटरटनेमेंट डेस्क, नईदिल्ली। साल 2024 के आखिरी महीने दिसंबर में ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर कई रोमांचक फिल्मों को रिलीज करने की तैयारी कर रहे हैं। इस सूची में फैमिली ड्रामा ‘बिननी एंड फैमिली’, थ्रिलर ‘जिगरा’, कॉमेडी ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ और हॉरर-कॉमेडी ‘भूल भुलैया 3’ जैसी फिल्में शामिल हैं।
इसके अलावा, रोहित शेट्टी की एक्शन से भरपूर ‘सिंघम अगेन’ भी ओटीटी पर रिलीज होने जा रही है। यहां कुछ लेटेस्ट बॉलीवुड फिल्मों की लिस्ट है, जिन्हें आप नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो, डिज्नी+हॉटस्टार, जियोसिनेमा और अन्य पर देख सकते हैं।
जिगरा
‘जिगरा’ 2024 की एक्शन थ्रिलर फिल्म है, जिसका निर्देशन वासन बाला ने किया है। उन्होंने देबाशीष इरेंगबम के साथ इसकी कहानी का सह-लेखन भी किया है। फिल्म का निर्माण धर्मा प्रोडक्शंस और इटरनल सनशाइन प्रोडक्शंस के बैनर तले करण जौहर, अपूर्व मेहता, आलिया भट्ट, शाहीन भट्ट और सौमेन मिश्रा सहित कई नामचीन निर्माताओं ने किया है।
इस फिल्म में आलिया भट्ट मुख्य भूमिका में हैं। वह एक परेशान युवती की भूमिका निभा रही हैं, जो अपने भाई (वेदांग रैना) को जेल से छुड़ाने के लिए एक साहसिक मिशन पर निकलती है। रिपोर्ट्स के अनुसार, ‘जिगरा’ 6 दिसंबर, 2024 से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने वाली है।
भूल भुलैया 3
‘भूल भुलैया 3’ 2024 कॉमेडी हॉरर फिल्म है, जिसका निर्देशन अनीस बज्मी ने किया है। इस फिल्म की कहानी आकाश कौशिक ने लिखी है। टी-सीरीज फिल्म्स और सिने1 स्टूडियोज द्वारा निर्मित यह फिल्म ‘भूल भुलैया’ फ्रैंचाइजी की तीसरी किस्त है। यह साल 2007 और 2022 में आई पहली दो फिल्मों की सफलता के बाद आई है।
इस फिल्म में कार्तिक आर्यन, विद्या बालन, माधुरी दीक्षित और तृप्ति डिमरी सहित कई बेहतरीन कलाकार हैं। फिल्म की पृष्ठभूमि पश्चिम बंगाल के कोलकाता शहर की है। ‘भूल भुलैया 3’ दिसंबर 2024 में ओटीटी पर स्ट्रीम होगी।
सिंघम अगेन
‘सिंघम अगेन’ 2024 एक्शन फिल्म है, जिसे रोहित शेट्टी ने लिखा और निर्देशित किया है। फिल्म का सह-निर्माण रोहित शेट्टी पिक्चर्ज, रिलायंस एंटरटेनमेंट, जियो स्टूडियोज और देवगन फिल्म्स ने किया है। ‘सिंघम अगेन’ में अजय देवगन मुख्य भूमिका में हैं।
उनके साथ अक्षय कुमार, रणवीर सिंह, टाइगर श्रॉफ, करीना कपूर खान, दीपिका पादुकोण और अर्जुन कपूर जैसे कलाकार भी शामिल हैं। यह फिल्म रोहित शेट्टी की कॉप यूनिवर्स फ्रैंचाइजी की 5वीं किस्त है। ‘सिंघम अगेन’ 27 दिसंबर 2024 से प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी।
विक्की विद्या का वो वाला वीडियो
‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ हिंदी भाषा की कॉमेडी फिल्म है, जो एक जोड़े (राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी) की कहानी बताती है। वो अपने गुम हुए सेक्स टेप को खोजने के लिए निकलते हैं। फिल्म का सह-लेखन और निर्देशन राज शांडिल्य ने किया है और इसका निर्माण टी-सीरीज फिल्म्स, बालाजी मोशन पिक्चर्स, वकू फिल्म्स और कथावचक फिल्म्स ने मिलकर किया है।
अपनी दिलचस्प कहानी के बावजूद, फिल्म को 11 अक्टूबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने पर आलोचकों से काफी नकारात्मक समीक्षा मिली। ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ कथित तौर पर दिसंबर 2024 में ओटीटी पर स्ट्रीम होगी।
द साबरमती रिपोर्ट
‘द साबरमती रिपोर्ट’ राजनीतिक ड्रामा फिल्म है, जो 27 फरवरी 2002 को साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन में हुई गोधरा ट्रेन जलने की घटना की जटिलताओं को दर्शाती है। यह फिल्म असीम अरोड़ा की कहानी पर आधारित है, जिसकी पटकथा अविनाश और अर्जुन ने लिखी है।
फिल्म का निर्देशन धीरज सरना ने किया है, जिन्होंने रंजन चंदेल से निर्देशन का कार्यभार संभाला था। रिपोर्ट्स के अनुसार, ‘द साबरमती रिपोर्ट’ दिसंबर 2024 के अंत और जनवरी 2025 की शुरुआत के बीच सोनी लिव पर उपलब्ध होगी।
bollywood news. bollywood, latest bollywood news, bollywood hindi news, news bollywood, hindi bollyywood news, today bollywood news, bollywood news update, news update, entertainment news, mumbai news, bollywood news hindi,bollywood movies, bollywood movie
English News