Gmail Safe Listing: जीमेल पर ‘सेफ लिस्टिंग’ नाम एक फीचर बेहद कमाल का है. ये यूजर्स के काम की मेल्स को लिस्ट कर उनकी नजर से मिस होने से बचाता है. ये फीचर यूजर्स को जीमेल में कुछ ईमेल एड्रेस और डोमेन जोड़ने की अनुमति देता है. इससे जीमेल ये तय करता है कि बनाए गए फ़िल्टर से सभी मेल स्पैम को बायपास करे और सीधे इनबॉक्स में चले जाए. अगर आपके साथ कभी ऐसा हुआ है कि आपकी काम की मेल स्पैम में चली गई हो और इसकी वजह से आपको परेशानी का सामना करना पड़ा हो तो आज ही इस सेटिंग को ऐप में ऑन कर लें.
जानिए क्या है सेफ लिस्टिंग?
सेफ लिस्टिंग को वाइट लिस्टिंग भी कहा जाता है. इसका मतलब है कि आप किसी मेल आईडी या डोमेन को सुरक्षित कर रहे हैं. इससे ये स्पैम में नहीं जाएगा. ब्लैकलिस्टिंग से आप किसी भी मेल को हमेशा के लिए ब्लॉक कर सकते हैं.
सेफ लिस्टिंग में बहुत सारे एड्रेस आदि न जोड़े क्योकि इससे इसकी इफेक्टिवेनेस में असर पड़ेगा. साथ ही समय पर समय अपनी सेफ लिस्टिंग को रिव्यु करते रहे ताकि ये रेलेवेंट और इफेक्टिव बनी रहे.
ऐसे किसी भी एड्रेस को करें ऐड
1. सबसे पहले जीमेल खोले और सेटिंग में आ जाएं.
2. इसके बाद “सभी सेटिंग्स देखें” पर क्लिक करें और फ़िल्टर और ब्लॉक्ड एड्रेस के ऑप्शन को चुने.
3. अब क्रिएट न्यू फ़िल्टर ऑप्शन को चुने और नया फ़िल्टर बनाएं.
4. यहां पूछी गई सभी जानकारी भरें और क्रिएट फ़िल्टर पर क्लिक कर दें.
5. अब आपको एक पॉप-अप दिखाई देगा इसमें “इसे कभी भी स्पैम पर न भेजें” लेबल को चुने और फ़िल्टर को मौजूदा वार्तालापों पर लागू करें.
6. अगर आप मौजूदा कन्वर्सेशन पर इसे लागू नहीं करेंगे तो पुराने मेल्स सेफ लिस्टिंग में नहीं आएंगे.
7. इसके बाद जीमेल आपको एक कन्फर्मेशन मैसेज दिखाएगा जिसमें ये बताया गया होगा कि आपका फ़िल्टर बना चुका है.
8. आप जब चाहें सेटिंग को बदल सकते हैं.
लाखों में फॉलोअर्स, बड़े-बड़े ब्रैंड डील्स का हिस्सा, जानिए AI मॉडल्स बनाकर कैसे पैसा कमा रहे लोग?
tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network
English News